120 दैनिक कर्मियों को चला गया था अतिरिक्त वेतन, 500 रुपये कटेंगे
रांची. रिम्स के 120 दैनिक कर्मचारियों के वेतन से 500 रुपये काटे जायेंगे. रिम्स प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. एजी के आपत्ति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में कटौती का आदेश जारी किया था. हालांकि, आदेश में यह भी है कि जिन अधिकारियों के कारण अतिरिक्त वेतन का भुगतान हुआ, वह भी दोषी हैं. ऐसे में उन पर भी कार्रवाई की जाये, लेकिन रिम्स प्रबंधन ने किसी अधिकारी पर कार्रवाई का आदेश जारी नहीं किया है.
एमआरआइ खराब, मरीज परेशान
रांची. रिम्स में एमआरआइ मशीन खराब होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. मरीज अब निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप पर आश्रित है. वहां मरीजों को रिम्स से थोड़ा ज्यादा पैसा देकर जांच कराना पड़ रहा है. वहीं, बॉयोकेमेस्ट्री विभाग में भी मशीन दुरुस्त नहीं होने के कारण कई जांच प्रभावित हैं.