11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 तक हर विभाग पूरा करें काम, वरना कार्रवाई

बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर सोमवार को मंदिर प्रबंधन की बैठक संस्कार सह प्रशासनिक भवन सभागार में हुई. उपायुक्त मुकेश कुमार, एसपी कौशल किशोर, डीडीसी वरुण रंजन, अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार व पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने मेले के सफल संचालन को लेकर कई अहम फैसले लिये गये. उपायुक्त ने श्रावणी […]

बासुकिनाथ : राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर सोमवार को मंदिर प्रबंधन की बैठक संस्कार सह प्रशासनिक भवन सभागार में हुई. उपायुक्त मुकेश कुमार, एसपी कौशल किशोर, डीडीसी वरुण रंजन, अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार व पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने मेले के सफल संचालन को लेकर कई अहम फैसले लिये गये.
उपायुक्त ने श्रावणी मेले तैयारी को समय पूर्व हर हाल में पूरा करा लेने का निर्देश दिया. पेयजल व स्वच्छता विभाग, भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत बासुकिनाथ समेत विभागों के कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों को 22 जुलाई तक सभी तरह का कार्य पूरा करने की हिदायत दी है. डीसी ने कहा कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं के सुविधार्थ कई तरह के प्रस्तावों पर सहमति बनी. कांवरियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी. मंदिर के आसपास व मेला क्षेत्र की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वन विभाग के गेस्ट हाउस को हमेशा साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया.
अरघा सिस्टम से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी : डीसी ने कहा कि 5 टन व 8 टन का एसी मंदिर गर्भगृह में लगाया गया है. सावन के मेले में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के सुविधार्थ अरघा सिस्टम लगाने की बात कही. मंदिर गर्भगृह में उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ अरघा सिस्टम का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि केवल भीड़ वाले दिनों में ही यह व्यवस्था रहेगी. मेला क्षेत्र व कांवरिया रूट में 16 स्वास्थय शिविर बनाये जा रहे हैं. डीसी ने मेले में चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. ऑक्सीजन सिलिंडर, ऐंबुलेंस, दवा की समुचित व्यवस्था रहेगी. सीएचसी व रेफरल अस्पताल को एक जगह मिलाकर स्वास्थ्य सुविधाएं शुरू कराने की बात कही ताकि इससे सीमित संसाधन में बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को उपलब्ध हो सकेगा.
प्राइवेट पार्किंग की होगी व्यवस्था
श्रावणी मेले में यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये. सड़क किनारे किसी भी हाल में वाहनों के ठहराव पर प्रतिबंध रहेगा. कहा इससे रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. प्राइवेट पार्किंग का स्थल चिह्नित कर संबंधित रैयतों से शुल्क निर्धारित करने का निर्देश दिया.
पेयजल की होगी दुरुस्त व्यवस्था
डीसी ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को मेला क्षेत्र में पेयजल की दुरुस्त व्यवस्था करने निर्देश दिया. कहा कि हंसडीहा, नोनीहाट से बासुकिनाथ व तालझारी से बासुकिनाथ तक रोड किनारे सभी चापानल की अविलंब मरम्मत कराये जाने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय राजमार्ग 114 ए के अधिकारियों को तालझारी से बासुकिनाथ रोड किनारे स्थित यात्री शेड का रंग रोगन, चापानल, शौचालय एवं शेड की मरम्मति कराने का निर्देश दिया.
शिव गंगा में गोताखोर रहेंगे सक्रिय
पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता केके वर्मा को शिव गंगा में पाइप लाइन से पानी डालने का निर्देश दिया. चूना, फिटकरी आदि डालकर पानी को स्वच्छ बनाने की बात कही. शिवगंगा में एनडीआरएफ की टीम के साथ-साथ स्थानीय कुशल व सक्रिय गोताखोर 24 घंटा सक्रिय रहेंगे. एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा के किनारे ही टेंट लगाकर बोट के साथ रहेंगे. सभी घाटों पर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये रखेंगे.
फैंसी लाइट से जगमग करेगा मेला क्षेत्र : डीसी
उपायुक्त सह मंदिर न्यास समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार, समिति के सचिव सह अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार एवं सदस्य सह पूर्व सासंद अभयकांत प्रसाद ने मंदिर, शिव गंगा व कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. मंदिर परिसर के ग्राउंड वायरिंग का काम की जांच कराने का निर्देश दिया. मेला क्षेत्र में सभी आठ ओपी सिंगल विंडो सिस्टम की तरह कार्य करेंगे.
मेला क्षेत्र में फैंसी लाइट, साज-सज्जा का काम अविलंब पूरा करा लेने की बात कही. शिव गंगा के ऊपर कांवरिया शेड सहित मंदिर प्रांगण में कांवरियों के प्रवेश व निकास की व्यवस्था का जायजा लिया. संस्कार मंडप में स्टील पाइप बैरिकेडिंग, मंदिर में टाइल्स लगाने का कार्य समय पूर्व पूर्ण करा लेने की बात कही. कांवरिया रूट लाइन में बांस के बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया. काम जल्द पूरा कराने की पर जोर दिया.
मौके पर डीडीसी वरुण रंजन, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी अनिमेश नैथानी, श्रीराम शामद, बीडीओ संजय कुमार दास, राजेश डुंगडुंग, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, पडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, सारंग झा, कुंदन झा, अरविंद कुमार, कुमार गौरव, संतोष कुमार, सुभाष राव, चंद्रशेखर झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें