25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश नहीं होने से खेतों में पड़ रही है दरारें

गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड में अपेक्षित बारिश नहीं होने से अधिकांश किसान अब तक धान का बिचड़ा नहीं लगा पाये हैं. कुछ किसानों ने बिचड़ा लगाया है. वह भी पानी के अभाव में पीला पड़ने लगा है. कम बारिश होने से खेतों में दरारें पड़ने लगी है. इससे किसानों में मायूसी बढ़ रही है. कयास […]

गिद्दी(हजारीबाग) : डाड़ी प्रखंड में अपेक्षित बारिश नहीं होने से अधिकांश किसान अब तक धान का बिचड़ा नहीं लगा पाये हैं. कुछ किसानों ने बिचड़ा लगाया है. वह भी पानी के अभाव में पीला पड़ने लगा है. कम बारिश होने से खेतों में दरारें पड़ने लगी है. इससे किसानों में मायूसी बढ़ रही है. कयास लगाया जा रहा है कि कुछ दिनों के अंदर अच्छी बारिश नहीं होगी, तो इलाके में अकाल पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार आषाढ़ माह में ही किसान अपने खेतों में धान का बिचड़ा लगा देते हैं पर यह माह बीतने वाला है.
बारिश के अभाव में प्रखंड के अधिकतर किसान अभी तक बिचड़ा नहीं लगा पाये हैं. किसान हर दिन आसमान की टक-टकी लगा रहे हैं, लेकिन उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हो रही है. कुछ दिनों से बारिश हो रही है, लेकिन नाम मात्र का. इससे किसानों का काम नहीं बन रहा है. प्रखंड के अधिकांश किसान बारिश की आस में अभी तक अपने खेतों में बिचड़ा नहीं डाल पाये हैं.
कुछ किसानों ने किसी तरह खेत में बिचड़ा डाला है, लेकिन बारिश के अभाव में वह मुरझाने लगा है. किसानों की चिंता इससे बढ़ने लगी है. प्रखंड के कई किसानों ने बताया कि धान का बीज ले लिये हैं, लेकिन बारिश ने हमलोगों की आस पर पानी फिर गया है. किसानों का कहना है कि बारिश की बेरूखी इसी तरह रही, तो धान की खेती होना इस बार मुश्किल हो सकता है. मांडू प्रखंड के चुंबा सहित अन्य पंचायतों के खेतों की स्थिति ऐसी ही है. चुंबा पंचायत के किसान बिचड़ा अभी तक नहीं लगा पाये हैं. बड़काचुंबा पंचायत की मुखिया सुमित्रा देवी ने कहा कि अपेक्षित बारिश नहीं होगी, तो धान की खेती संभव नहीं दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें