जगरेब : क्रोएशियाई मीडिया ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे जिसने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी , हालांकि उसे फ्रांस से 2-4 से हार का मुंह देखना पड़ा. छोटे से इस देश ने फाइनल में पहुंचकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की.
स्पोट्स्के नोवोस्टी अखबार ने अपने मुख्य पेज पर लिखा , थैंक यू , हीरोज ! आप लोगों ने अपना सर्वश्रेष्ठ किया. अखबार ने लिखा , वाटरेनी (क्रोएशियाई भाषा में आक्रामक), आप लोगों पर हमें गर्व है , आपका नाम हमेशा के लिये स्वर्णाक्षरों से लिखा जायेगा. इसने टीम के कप्तान लुका मोदरिच की फोटो भी लगायी हुई थी जिन्हें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये ‘ गोल्डन बॉल ‘ से नवाजा गया और वह ट्रॉफी लिये थे.
हालांकि हार के कारण उनके चेहरे पर उदासी थी. जुटारंजी लिस्ट दैनिक अखबार ने लिखा , आप लोगों ने हमें गौरवान्वित किया. वेसेरंजी लिस्ट ने लिखा , क्रोएशिया आपके इस प्रदर्शन का जश्न मनाता है , आप हमारे लिये स्वर्ण हो.
इसने यह भी लिखा कि पिछले महीने से कोच ज्लाटको डालिच की टीम ने क्रोएशिया को बेहतर बनाया टीम सोमवार शाम को यहां राजधानी जगरेब पहुंचेगी जहां 100,000 से ज्यादा लाल और सफेद रंग में रंगे क्रोएशियाई प्रशंसकों द्वारा उनका स्वागत करने की उम्मीद है.