Advertisement
आइआइटी में रिसर्च स्कॉलर का पति फांसी पर लटका, गंभीर
धनबाद : आइआइटी आइएसएम में रविवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गयी जब एक रिसर्च स्कॉलर के पति ने परिसर के गेस्ट हाउस (एग्जिक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर) में फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. समय रहते उसकी पत्नी ने उसे मेस व सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से बचा लिया. युवक का इलाज पीएमसीएच में चल […]
धनबाद : आइआइटी आइएसएम में रविवार की दोपहर उस समय सनसनी फैल गयी जब एक रिसर्च स्कॉलर के पति ने परिसर के गेस्ट हाउस (एग्जिक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर) में फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की. समय रहते उसकी पत्नी ने उसे मेस व सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से बचा लिया. युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बकझक के बाद लगायी फांसी : जानकारी के अनुसार ह्यूमैनिटी विषयों की रिसर्च स्कॉलर ज्योति कुमारी का पति अमित कुमार (कंप्यूटर इंजीनियर) नोएडा से पांच दिन पहले उससे मिलने के लिए आया हुआ था. यहां वह एग्जिक्यूटिव डेवलपमेंट सेंटर के रूम नंबर वन बी में ठहरा हुआ था. बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद जैसे ही पत्नी कमरे से बाहर निकली पति कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर झूल गया.
इसी बीच ज्योति कमरे में आ गयी और शोर मचाने लगी. शोर सुन कर बगल में मौजूद मेस व सुरक्षा कर्मी पहुंच गये उसे नीचे उतार कर आनन फानन में पीएमसीएच पहुंचाया. वहां संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर भी मौजूद हैं. ज्योति आइआइटी आइएसएम के ओपेल हॉस्टल में रहती है. बताया जा रहा है कि वह यहां ह्यूमैनिटी में रिसर्च स्कॉलर है. उसका पति उससे मिलने के लिए अक्सर आता रहता है.
पीएमसीएच में वेंटिलेटर पर : पीएमसीएच के सर्जिकल आइसीयू में भर्ती कंप्यूटर इंजीनियर अमित कुमार को वेंटिलेटर पर रखा गया है. घटना की सूचना पाकर अमित के परिजन जसीडीह व ज्योति के परिजन देवघर से पहुंचे. परिजनों ने अमित को बाहर ले जाने की अनुमति मांगी. लेकिन पीएमसीएच के चिकित्सकों ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. थोड़ा स्टेबल होने के बाद रेफर करना उचित होगा. वहीं इमरजेंसी में पत्नी ज्योति बैठी रही. घटना से वह सदमें में है. दोनों के परिजन भी घटना से काफी दुखी हैं.
12 मिनट में पहुंचाया अस्पताल
अमित को फांसी लगने की सूचना आइएसएम प्रबंधन को 12.36 बजे के आसपास लगी. आसपास के कर्मियों ने नीचे उतारा. इसके बाद तत्काल वाहन से अमित को पीएमसीएच ले जाया गया. मात्र 12 मिनट में ही अमित को अस्पताल पहुंचा दिया गया. साथ में बदहवास ज्योति भी थी. अमित की देखरेख में आइएसएम के दो सुरक्षा गार्ड भी लगाये गये हैं.
रजरप्पा से पहुंचे ज्योति के इंस्पेक्टर पिता
ज्योति के पिता सचिंदा प्रसाद सिंह रजरप्पा से पीएमसीएच पहुंचे. श्री सिंह रजरप्पा में पुलिस इंस्पेक्टर हैं. उन्होंने अस्पताल में आकर जानकारी ली. घटना से वह भी आहत दिखे. वहीं जसीडीह से अमित के परिजन पहुंचे, इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी थी. महिलाएं रो-बिलख रही थी. महिलाओं ने ज्योति से जाकर घटना के बाबत जानकारी ली. महिलाओं ने कहा कि अमित काफी सीधा-साधा लड़का है. उसके इस कदम से सभी स्तब्ध हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement