Advertisement
रथ पर सवार होकर मौसी के घर पहुंचे भगवान जगन्नाथ
बोधगया : बोधगया के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से शनिवार की दोपहर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गयी. अलग-अलग रथों पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को नगर भ्रमण के बाद उनकी मौसी के घर बोधगया शंकराचार्य मठ पहुंचाया गया. जगन्नाथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ रथयात्रा […]
बोधगया : बोधगया के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से शनिवार की दोपहर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गयी. अलग-अलग रथों पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को नगर भ्रमण के बाद उनकी मौसी के घर बोधगया शंकराचार्य मठ पहुंचाया गया. जगन्नाथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ रथयात्रा निकाली गयी व रथों को खींचने के लिए श्रद्धालुओं में आपाधापी मची रही. महिला, पुरुष व युवाओं ने बड़े ही श्रद्धा व आस्था के साथ रथयात्रा में शामिल हुए.
इस दौरान श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा. दोपहर करीब ढ़ाई बजे रथयात्रा मंदिर परिसर से निकल कर कालचक्र मैदान, महाबोधि मंदिर क्षेत्र होते हुए माया सरोवर तक पहुंची व उसके बाद वापस वर्मा मोड़ होते हुए मौसा मोड़ व पच्छट्टी होते हुए राजापुर मोड़ तक पहुंची. इसके बाद शाम करीब छह बजे रथों को बोधगया मठ में पहुंचाया गया. अब रविवार की सुबह भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को रथों पर सवार कर वापस जगन्नाथ मंदिर लाया जायेगा व उनके गर्भ गृह में विराजमान करा दिया जायेगा.
सुरक्षा की रही चाक-चौबंद व्यवस्था
रथयात्रा में जुटे श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बोधगया थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने कमान संभाली और रथयात्रा के रास्ते में यातायात को नियंत्रित करते हुए सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से हजारों की भीड़ को निर्बाध व संयमित रूप से नगर भ्रमण कराया. इस बीच स्थानीय लोगों ने भी रथयात्रा में उत्साह के साथ शरीक होकर आयोजन को भव्य व सफल बनाने में सहयोग किया. हालांकि, इसके लिए जिला पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी नहीं उपलब्ध हो सके थे, पर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए संभवत: बोधगया में मौजूद सुरक्षाकर्मी ही काफी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement