Advertisement
खिड़की तोड़ चोरी का आरोपी थाने से फरार
जमशेदपुर : कदमा और सोनारी क्षेत्र में दर्जनों चोरियों को अंजाम देने का आरोपी बादल मुखी कदमा पुलिस की हिरासत से शुक्रवार की रात फरार हो गया. पुलिस को इसकी जानकारी शनिवार सुबह हुई, जब पुलिसकर्मी ने सिरिस्ता का दरवाजा खोला. बादल मुखी को पहले हाजत में रखा गया था, लेकिन उसके तबीयत खराब होने […]
जमशेदपुर : कदमा और सोनारी क्षेत्र में दर्जनों चोरियों को अंजाम देने का आरोपी बादल मुखी कदमा पुलिस की हिरासत से शुक्रवार की रात फरार हो गया. पुलिस को इसकी जानकारी शनिवार सुबह हुई, जब पुलिसकर्मी ने सिरिस्ता का दरवाजा खोला. बादल मुखी को पहले हाजत में रखा गया था, लेकिन उसके तबीयत खराब होने का बहाना बनाने के कारण उसे सिरिस्ता में रखा गया था, जिसकी छिटकी रात में पुलिसकर्मियों ने बाहर से बंद कर दी थी.
बादल मुखी ने सिरिस्ता में लगी खिड़की के एक रॉड को बड़ी आसानी से तोड़ दिया और फरार हो गया. हालांकि उसके जिस जगह से फरार होने की बात कही जा रही है, वह काफी संकरी है. पुलिस के अनुसार बादल काफी दुबला-पतला था, इसलिए वह उस छोटे से गैप से भी भागने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. बादल पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब सात बजे बादल को शक के आधार पर पुलिस ने उलियान निलेश मेडिकल हॉल से पकड़ा था. थाना प्रभारी जितेंद्र ठाकुर ने उससे हाल के दिनों में हुई चोरियों की घटनाओं के बारे में पूछताछ की थी. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने भी कदमा थाना आकर उससे पूछताछ की थी. उसी समय बादल ने कहा कि उसे गर्मी लग रही और हाजत में उसे घबराहट हो रही है. उसके बाद उसे हाजत से निकालकर सिरिस्ता कमरे में बैठा दिया गया था.
रात में पुलिसकर्मियों ने सिरिस्ता को बाहर से बंद कर दिया. इसी का फायदा उठाकर बादल मुखी आसानी से खिड़की का ग्रिल तोड़ने में कामयाब रहा. सुबह जब पुलिसकर्मी कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए तो वह फरार हो चुका था. घटना के समय थाने में एसआइ उदय सिंह ड्यूटी पर थे.
बादल मुखी को चाेरी की घटनाओं को लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. वह पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में कई बार जेल जा चुका था. गर्मी व तबीयत खराब होने की बात कहने पर उसे बाहर के कमरे में बैठाया गया था. वहीं खिड़की का रॉड उखाड़कर वह भाग निकला.
जितेंद्र ठाकुर, थाना प्रभारी, कदमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement