Advertisement
बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा, तीन माह में 61 हजार गिरफ्तार
पटना : राज्य में अपराध का ग्राफ गिरा है. पुलिस का दावा है कि जून, 2017 की तुलना में जून, 2018 , मई, 18 की तुलना में जून, 18 में अपराध में उल्लेखनीय कमी आयी है. साथ ही लंबित मामलों में प्रभावी कार्रवाई कर 61842 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस मुख्यालय […]
पटना : राज्य में अपराध का ग्राफ गिरा है. पुलिस का दावा है कि जून, 2017 की तुलना में जून, 2018 , मई, 18 की तुलना में जून, 18 में अपराध में उल्लेखनीय कमी आयी है. साथ ही लंबित मामलों में प्रभावी कार्रवाई कर 61842 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मई से जून की तुलना की जाये तो मई में कुल मामले 25946 थे. जून में यह संख्या घटकर 24070 पर पहुंच गयी.
एक माह में अपराध में 7.23 फीसदी की गिरावट आयी है. हत्या के मामलों में 15.53 फीसदी, डकैती में 31.43 फीसदी, लूट में 21.35 फीसदी, चोरी में 20.39 फीसदी, अपहरण में 3.88 फीसदी कमी आयी है. महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाओं भी 9.78 फीसदी कम हुए हैं. बीते दिनों में महिलाओं के साथ हुईं रेप-गैंगरेप की घटनाओं में भी पुलिस ने तेजी से विवेचना की है. सरकार की चिंता का कारण बने आठ मामलों में से चार मामलों में अनुसंधान पूरा कर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिये गये हैं. चार मामलों में आरोपितों ने कोर्ट में समर्पण कर दिया है
अथवा पुलिस उनकी गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है.
जून 17 से जून 18 की तुलना की जाये तो दुराचार, अपहरण, कुल संज्ञान में अाये मामलों को छोड़ दें, तो पुलिस के खाते में अच्छी उपलब्धि आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement