7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1668 लाभुक महिलाअों को गैस कनेक्शन

अनगड़ा : अनगड़ा व बरवादाग पंचायत सचिवालय में लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया गया. अनगड़ा में सांसद रामटहल चौधरी ने 204 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन बांटे. वहीं बरवादाग में 179 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा व सिलिंडर वितरण किया गया. मौके पर मुखिया सीताराम पातर, सीओ जयप्रकाश करमाली, भाजपा […]

अनगड़ा : अनगड़ा व बरवादाग पंचायत सचिवालय में लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया गया. अनगड़ा में सांसद रामटहल चौधरी ने 204 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन बांटे. वहीं बरवादाग में 179 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा व सिलिंडर वितरण किया गया. मौके पर मुखिया सीताराम पातर, सीओ जयप्रकाश करमाली, भाजपा जिलाध्यक्ष रणधीर चौधरी, मधुसूदन मुंडा, अघनू महतो, मनोज महतो, जोगेश्वर महतो, लोकनाथ पाहन, चंपा उरांव, भीष्मा लोहरा, मनाेज साहू उपस्थित थे.
इटकी. मोरों गांव में शनिवार को उज्ज्वला दिवस मनाया गया. 100 परिवारों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. मौके पर भारत गैस कंपनी के वितरक वीर बहादुर दुबे, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि पूनम देवी, बीएसओ प्रवीण लाल, मुखिया रीना सांडिल, विजय कुमार, सुभाष पांडेय, राजकुमार, पप्पू सहित अन्य मौजूद थे.
बुढ़मू. लीना इंडेन ग्रामीण वितरक बुढ़मू परिसर में उज्जवला दिवस पर 115 महिलाओं के बीच गैस चूल्हा, सिलिंडर का वितरण किया गया. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, प्रमुख सुमन पहान, जिप सदस्य सुमन मुंडरी, जिला बीस सूत्री सदस्य रामकुमार दुबे, भाजपा ठाकुरगांव मंडल अध्यक्ष बिंटु लाल शाहदेव, महामंत्री उत्पल नाथ शाहदेव, पंसस अर्चना देवी, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य राजू गोस्वामी, लीना देवी, गौरी शंकर साहू व सुजीत राम उपस्थित थे. आयोजन में राजकुमार साहू, रंजन ठाकुर, मनोज साहू, संजू साहू, त्रिलोचन साहू का योगदान रहा.
मांडर. प्रखंड मुख्यालय में उज्ज्वला दिवस पर विधायक गंगोत्री कुजूर ने 300 लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर व चूल्हा का वितरण किया. मौके पर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, बीएसओ सुशील कंडीर, बीस सूत्री अध्यक्ष राम बालक ठाकुर, बबलू गोप, पुरुंजय महतो, भाजपा मीडिया प्रभारी राजू सिंह, शिवा गोप, रहमान अंसारी, जगरानी गैस एजेंसी के मनीष खलखो, मुखिया अंजलीना खलखो सहित अन्य मौजूद थे. इधर चान्हो प्रखंड मुख्यालय में भी विधायक ने 250 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, मंडल भाजपा अध्यक्ष रमेश साहू, लवनाथ साही व एसए भारत गैस एजेंसी चान्हो के एके आजाद उपस्थित थे.
मेसरा. डुमरदगा पंचायत सचिवालय में उज्ज्वला दिवस पर सुगनू गांव के 200 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण विधायक डॉ जीतू चरण राम ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत सभी को रसोई गैस उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर कांके पूर्वी जिप सदस्य मीना देवी, मुखिया जुगुन मुंडा, शांतनु गैस एजेंसी के मालिक सेतु शंकर, पंसस बंधन महतो, बूटी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार, वार्ड सदस्य शबाना हुसैन सहित अन्य मौजूद थे.
लापुंग. राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित समारोह में 200 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया. भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिमोहन साहू व बीस सूत्री अध्यक्ष दुखहरण सिंह ने संयुक्त रूप से गैस कनेक्शन का वितरण किया.
ओरमांझी. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में 300 लाभुकों के बीच सांसद रामटहल चौधरी ने गैस कनेक्शन का वितरण किया. मौके पर प्रभारी प्रखंड प्रमुख जयगोबिंद साहू, रणधीर चौधरी, प्रखंड बीससूत्री उपाध्यक्ष रामबृक्ष महतो, जिप सदस्य सरिता देवी व रीना केरकेट्टा, बीएसओ रणधीर कुमार, मुखिया बीणा देवी, पंसस अंजित कुमार, सत्यम राज कुशवाहा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें