Advertisement
बर्नपुर में सीइओ अनिर्वाण ने की शुरूआत रथयात्रा की
बर्नपुर : उत्कल सांस्कृतिक परिषद् ने शनिवार को बाटा मोड स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से रथयात्रा निकाली. आईएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) अनिर्वाण दासगुप्ता ने रथ के सामने झाडू देकर शुरूआत की. आरती के बाद रथयात्रा शुरू हुई. रथ मंदिर परिसर से गुरूद्वारा रोड, अपर रोड, बस स्टैड, थाना रोड, बारी मैदान, मस्जिद रोड, […]
बर्नपुर : उत्कल सांस्कृतिक परिषद् ने शनिवार को बाटा मोड स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से रथयात्रा निकाली. आईएसपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) अनिर्वाण दासगुप्ता ने रथ के सामने झाडू देकर शुरूआत की. आरती के बाद रथयात्रा शुरू हुई. रथ मंदिर परिसर से गुरूद्वारा रोड, अपर रोड, बस स्टैड, थाना रोड, बारी मैदान, मस्जिद रोड, बाटा मोड से होकर वापस मंदिर परिसर में पहुंची. वहां जगन्नाथ, बलभद्र तथा सुभद्रा की प्रतिमा को उठाकर मंदिर परिसर में दूसरी ओर स्थापित किया गया.
सात दिनो के बाद उल्टा रथयात्रा निकाली जायेगी. जिसके बाद भगवान अपने मौसी के घर की यात्रा के बाद अपने स्थान पर बिराजमान होगे. आइएसपी के कार्यकारी निदेशक (पीएंडए) सीएस सिन्हा, कार्यकारी निदेशक (वित्त) बीसी महापात्र, नरेश अग्रवाल, उत्कल सांस्कृतिक परिषद सचिव डॉ यूसी साहू, अध्यक्ष पीके पांडा, पार्षद विनोद यादव, प्रवीर धर, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, भरत राउत, उत्पल सेन आदि उपस्थित थे.
वार्ड संख्या 56 अंतर्गत राधानगर माटीपाड़ा से शनिवार को धूमधाम से रथयात्रा निकाली गयी. राधानगर रोड, माटी पाडा, छिन्नमस्ता मंदिर, चित्रा सिनेमा, बाउरी पाडा होकर वापस माटीपाडा लौट गयी. पार्षद कल्याण दासगुप्ता ने झाडू देकर तथा रथ खींच कर उद्घाटन किया. पार्षद ममता मंडल, पूर्व पार्षद मिलन मंडल, पार्षद सबरी माजी, विश्वनाथ माजी, साधन माजी, कनाई माजी, सपन रूईदास, भागवत रूईदास, पिंकी मंडल, पंकज ठाकुर, विजय माजी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement