ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्श की रिपोर्ट
बाजार पूंजीकरण बढ़ने से बदला रैंक
मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. उन्होंने अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्श के अनुसार, शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर आंकी गयी है. जबकि जैक मा की कुल संपत्ति 44 अरब डॉलर आंकी गयी है.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की ट्रेडिंग 1.7 प्रतिशत बढ़ गयी. इस साल अंबानी की संपत्ति में कुल चार अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. अंबानी की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी भूमिका रिलायंस जियो की मानी जा रही है, जिसे उन्होंने पिछले साल लांच किया था. उधर, जैक मा के अलीबाबा समूह को इस साल 1.4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.
रिपोर्ट के रिलायंस की ओर से अपनी पेट्रोकैमिकल्स क्षमता दोगुनी करने का लाभ मुकेश अंबानी को मिला है. ध्यान रहे कि इस साल मुकेश अंबानी ने अपने समूह के एजीएम में बताया था कि साल 2025 तक रिलायंस दोगुना हो जाएगा. उन्होंने रिलायंस जियो गीगा फाइबर लांच करने का भी एलान किया था.
ध्यान रहे कि गुरुवार को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में अच्छा चढ़ाव आया था और उसका बाजार पूंजीकरण दोबारा 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया था. इसका बाजार पूंजीकरण करीब 6.89 लाख करोड़ रुपये हो गया. इससे पहले रिलायंस ने अक्तबूर 2017 में पहली बार 100 अरब डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा पार किया था.
यह खबर भी पढ़ें :
मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता संग फिर स्पेन में रचाई शादी, PHOTO
इन्फोसिस : शुद्ध मुनाफा 3.7% बढ़कर 3,612 करोड़ रुपये, एक पर एक बोनस शेयर का एलान
DRI ने भारत डायमंड बोर्स में 2000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.