Advertisement
कोलकाता : तृणमूल के चार कार्यकर्ताओं को पीटा
कोलकाता : इलाके में शराब और जुआ का ठेक चलाने के विरोध करने अपराधियों ने एक महिला तृणमूल कार्यकर्ता समेत चार लोगों के पीटकर घायल कर दिया. सभी को घायल अवस्था में बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां सभी को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. चारों के नाम अपराजिता दास, सुदीप […]
कोलकाता : इलाके में शराब और जुआ का ठेक चलाने के विरोध करने अपराधियों ने एक महिला तृणमूल कार्यकर्ता समेत चार लोगों के पीटकर घायल कर दिया. सभी को घायल अवस्था में बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहां सभी को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. चारों के नाम अपराजिता दास, सुदीप पंडित, दीपक सिंह और सौरभ दास बताया गया है. मिली खबरों के अनुसार अपराजिता देवी का आरोप है कि तारक हेला नामक एक व्यक्ति कई दिनों से इस क्षेत्र में गैर कानूनी काम कर रहा था.
स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इस मामले का विरोध किया. इस कारण गत रात तारक ने अपने कुछ सदस्यों के साथ उन पर हमला कर दिया. घटना की लिखित शिकायत टीटागढ़ थाना दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement