दुर्गापुर : सिटी सेंटर सृजनी सभागार में शुक्रवार को जिला तृणमूल कमेटी ने शहीद रैली के समर्थन में कर्मी सभा आयोजित की. इसमें 18 जुलाई को शहर में महारैली निकालने का निर्णय हुआ. इसके पहले विभिन्न इलाकों से श्रमिकों ने रैली निकाली, जो बस पड़ाव होकर सभागार तक पहुंची.
पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी, विधायक सह आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पाडियाल, तृणमूल जिला अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, मेयर दिलीप अगस्ती, आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी, उत्तम मुखर्जी, नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, मिनती हाजरा, बबीता दास, एमएमआईसी धर्मेंद्र यादव, अमिताभ बनर्जी, पार्षद, बोरो चेयरमैन मौजूद थे. भाजपा के 30 समर्थक तृणमूल में शामिल हुए. पूर्व मेयर श्री मुखर्जी के शामिल होने से समर्थक उत्साहित दिखे.
जिलाध्यक्ष श्री दासू ने कहा कि 21 जुलाई को धर्मतल्ला में सभा आयोजित होगी. इसको लेकर 18 जुलाई को महारैली निकाली जायेगी. सभी सदस्यों को पुराने सभी विवादों को भूल कर पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. पूर्व मेयर श्री मुखर्जी ने कहा कि वे उस फायरिंग में समय सभा में शामिल थे. सब कुछ उनकी आँखों के सामने हुआ था. वे ममता बनर्जी के सैनिक है. उनके निर्देश पर काम करते हैं.