Advertisement
रांची : मलयेशिया में फंसे मजदूरों की वापसी के लिए विदेश मंत्री को लिखा पत्र
रांची : मलयेशिया में फंसे राज्य के आठ मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखा है. उन्होंने विदेश मंत्री को बताया है कि मलयेशिया के फेल्डा टेक्नो प्लांट कंपनी में कार्यरत मजदूर बोकारो, हजारीबाग व धनबाद जिले के […]
रांची : मलयेशिया में फंसे राज्य के आठ मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखा है. उन्होंने विदेश मंत्री को बताया है कि मलयेशिया के फेल्डा टेक्नो प्लांट कंपनी में कार्यरत मजदूर बोकारो, हजारीबाग व धनबाद जिले के हैं. उन्हें न तो वेतन दिया जा रहा है और न ही सही तरीके से भोजन तक सुलभ कराया जा रहा है. उल्टे उनको जंगल में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गयी है. उनके परिजन अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे हैं. श्री चौधरी ने विदेश मंत्री को धनबाद जिले के तोपचांची निवासी संजय महतो, हजारीबाग जिला के नागी निवासी संजय महतो, बोकारो जिले के हुरलुंग निवासी टेकलाल महतो, तिलेश्वर पटेल, सौरभ कुमार महतो, मो. साबिर, बलदेव पंडित और सिधावारा के रहने वाले मजदूर सरजू महतो की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी है. सभी मजदूरों का पासपोर्ट नंबर भी विदेश मंत्री को प्रेषित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement