7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी न होने से मेनका गांधी नाराज

कोलकाता/नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कोलकाता के एक प्ले स्कूल में दो साल के बच्चे के कथित यौन उत्पीड़न के एक सप्ताह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि स्थानीय पुलिस इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित करे. […]

कोलकाता/नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कोलकाता के एक प्ले स्कूल में दो साल के बच्चे के कथित यौन उत्पीड़न के एक सप्ताह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि स्थानीय पुलिस इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित करे.
मेनका ने कोलकाता के ‘मॉर्निंग ब्लॉसम्स’ प्ले स्कूल की घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि मैंने कोलकाता पुलिस के आयुक्त से बात की और इसको लेकर अप्रसन्नता जतायी कि अब तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई जबकि प्ले स्कूल में सीमित संख्या में कर्मचारी हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. खबरों के मुताबिक, प्ले स्कूल में बच्चे के कथित यौन उत्पीड़न की घटना बीते चार जुलाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें