बैंकाक : ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू गुरुवार को भारत के लिए सकारात्मक नतीजा हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही जब उन्होंने सीधे गेम में जीत के साथ 350000 डालर इनामी थाईलैंड ओपन विश्व सुपर सीरीज 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
भारत के अन्य खिलाड़ियों का जहां जूझना पड़ा वहीं दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-16 21-14 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई जहां उनका सामना शुक्रवार को अमेरिका की सोनिया चीह से होगा.
राष्ट्रमंडल खेल 2014 के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के कांता सुनेयामा के खिलाफ 18-21 21-18 19-21 से हार गए जबकि चौथे वरीय एसएस प्रणय को इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो के खिलाफ सीधे गेम में 18-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा.
मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की भारत की पुरुष युगल जोड़ी भी अच्छी चुनौती पेश करने के बावजूद हिरोयुकी एंडो और युता वातानाबे की जापान की दुनिया की 16 वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ एक घंटे और छह मिनट में 24-22 13-21 19-21 से हार गई. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी युकी कानेको और मायु मात्सुमोतो की जापान की जोड़ी के खिलाफ 11-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी.
महिला एकल के 37 मिनट चले मुकाबले में सिंधू कभी मुश्किल में नजर नहीं आई. उन्होंने पहले गेम में 7-3 की बढ़त बनाने के बाद पहले स्कोर 14-7 और फिर 19-11 किया.पुई यिन ने वापसी करते हुए स्कोर 16-19 किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दो अंक के साथ गेम जीत लिया. दूसरे गेम में सिंधू ने 8-4 की बढ़त से अच्छी शुरुआत की. पुई यिन ने लगातार तीन अंक जुटाए लेकिन सिंधू ने 12-7 की बढ़त बरकरार रखी और फिर आसानी से दूसरा गेम और मैच जीत लिया.