Advertisement
3डी वाल पेंटिंग से सजेंगी सरकारी भवनों की दीवारें
बुधवार को बैठक में लिया गया निर्णय पटना : प्रमंडल आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लि. के अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि एरिया बेस डेवलपमेंट क्षेत्र के साथ साथ पूरे शहर में थ्री डी वाल पेंटिंग से दीवारें सजायी जायेंगी फिलहाल, सरकारी […]
बुधवार को बैठक में लिया गया निर्णय
पटना : प्रमंडल आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लि. के अध्यक्ष आनंद किशोर की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि एरिया बेस डेवलपमेंट क्षेत्र के साथ साथ पूरे शहर में थ्री डी वाल पेंटिंग से दीवारें सजायी जायेंगी फिलहाल, सरकारी भवनों की दीवारें सजाने की योजना है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सड़क किनारे स्थित भवनों की दीवारों को सजाया जायेगा. बैठक में प्रमंडल आयुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी भवनों के प्रबंधकों व स्वामित्व वाले विभाग को पत्र भेजा जाये, ताकि वे सहमति दे सकें. इसके बाद उनके भवनों के ऊपर थ्री डी वॉल पेंटिंग और अन्य कलाकृतियों से सजाया जा सकेगा.
इसको लेकर सोन भवन, मिलर हाई स्कूल, जीपीओ बिल्डिंग, जीपीओ सर्किल, नगर निगम बिल्डिंग, पटना जंक्शन के नजदीक दो ओवर हेड वाटर टैंक, बीएसएनएल ऑफिस, गार्डिनर रोड हॉस्पिटल, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, रेडियो स्टेशन, एजी बिल्डिंग, बिस्कोमान भवन, आयकर भवन, होटल कौटिल्य, बिहार म्यूजियम बाउंड्री, एसके मेमोरियल हॉल, भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना म्यूजियम बाउंड्री को चिह्नित किया गया है. वहीं, महत्वपूर्ण प्राईवेट भवनों के प्रबंधकों व स्वामियों को भी पत्र भेजा जा रहा है, ताकि सहमति दे सकें.
इसको लेकर होटल मौर्या, होटल सत्कार, मोना सिनेमा हॉल, होटल शिव कृष्णा, अशोक सिनेमा हॉल आदि निजी भवनों को चिह्नित कर
लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement