Advertisement
परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लायें : उपाध्यक्ष
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 14 दिवसीय परिवार विकास मेला का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. परिवार विकास मेले के […]
सिमडेगा : सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 14 दिवसीय परिवार विकास मेला का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि जिला परिषद बोर्ड के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी ने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है. परिवार विकास मेले के माध्यम से लोगों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी अहम होगी.
जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें. विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत परिवार विकास मेला का आयोजन काफी महत्वपूर्ण है. यह कार्यक्रम पूरे जिले में बुधवार से आरंभ हो गया है. मेले के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का बंध्याकरण कराने का प्रयास करें. इस कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने की जरूरत है. साथ ही जो लक्ष्य दिया गया है, उसे हर हाल में प्राप्त करने का प्रयास करें.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आनंद खाखा ने कहा बंध्याकरण स्थायी, सुरक्षित एवं आसान विधि है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला आयुष पदाधिकारी डॉ शिव दयाल, डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ अध्ययन शरण, डीपीएम अनिल बरला, हाकिम प्रधान, निरंजन प्रसाद व एएनएम स्कूल की प्राचार्या ओडिल टोप्पो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement