Advertisement
छपरा : मढ़ौरा रेल फैक्टरी में चार माह में शुरू होगा उत्पादन : सुशील मोदी
छपरा (सारण) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मढ़ौरा रेल इंजन कारखाने में चार माह के अंदर उत्पादन शुरू हो जायेगा. कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उन्होंने कहा कि कारखाने का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसके पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन करने का अनुरोध किया […]
छपरा (सारण) : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मढ़ौरा रेल इंजन कारखाने में चार माह के अंदर उत्पादन शुरू हो जायेगा. कारखाने का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उन्होंने कहा कि कारखाने का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और इसके पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उद्घाटन करने का अनुरोध किया गया है.
उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व विकास हो रहा है और बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने छपरा में डबल डेकर फ्लाइओवर के शिलान्यास को ऐतिहासिक करार दिया और कहा कि राज्य में सड़कों व पुलों का जाल बिछाया जा रहा है. 70 हजार किमी सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हम गांव की गलियों का भी पक्कीकरण कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement