13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में दूसरे दिन भी छापा बंदियों ने िकया हंगामा

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में लगातार दूसरे दिन हुई छापेमारी में मोबाइल और चार्जर की बरामदगी हुई है. जेल प्रशासन की कार्रवाई से क्षुब्ध बंदियों ने हंगामा किया.समझाने पहुंचे जेल कर्मचारी से मारपीट भी की. इस दौरान जेल प्रशासन और बंदियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. हालात बिगड़ने की सूचना मिलते […]

मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में लगातार दूसरे दिन हुई छापेमारी में मोबाइल और चार्जर की बरामदगी हुई है. जेल प्रशासन की कार्रवाई से क्षुब्ध बंदियों ने हंगामा किया.समझाने पहुंचे जेल कर्मचारी से मारपीट भी की. इस दौरान जेल प्रशासन और बंदियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. हालात बिगड़ने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मो सौहेल व एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार , नगर डीएसपी मुकुल रंजन और पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद केंद्रीय कारा पहुंच मामले की जांच की. जेल में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
जेल में मोबाइल संचालन की सूचना के बाद लगातार छापेमारी हो रही है. बुधवार को दूसरे दिन हुई छापेमारी में अस्पताल वार्ड के बंदी मो. वसीम के पास से मोबाइल व चार्जर बरामद किया गया. इसके बाद जेल प्रशासन उसे जब्त कर मिठनपुरा थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कई बंदियों ने की सुसाइड की कोशिश
जेल के अंदर का माहौल बिगड़ने की सूचना जिला प्रशासन को कई दिनों से मिल रही थी. एक माह के अंदर कई बंदियों ने सुसाइड की कोशिश की है. शनिवार को अली अंसारी ने छिपकली खाकर जान देेने की कोशिश की थी.
छापेमारी से बौखलाये बंदियों में आक्रोश
लगातार हो रही छापेमारी से बंदियों में आक्रोश है. विगत नौ दिनों में जेल में यह तीसरी छापेमारी है. इसके पूर्व दो और छह जुलाई को छापेमारी हुई थी. हर बार छापेमारी में बंदियों के पास से प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ है. बुधवार को छापेमारी के दौरान बंदी जेल प्रशासन से उलझ गये. इस दौरान बंदियों ने नारेबाजी भी की. लेकिन जेल प्रशासन ने भी सख्त रवैया अपनाया. जेल में बंदियों के हंगामे को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर एक एक वार्ड की तलाशी ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें