नयी दिल्ली : बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि रोजमर्रा की जिंदगी एक अबूझ पहेली की तरह है और उन्होंने छात्रों को गहन सोच विचार के लिए प्रेरित किया. वह राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली कैंट में एक केंद्रीय विद्यालय के ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
बिहार के राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा, रोजमर्रा की जिंदगी एक क्रॉसवर्ड पहेली को हल करने की तरह है. उन्होंने शतरंज का हवाला देते हुए कहा कि भारत की दिमाग से जुड़े खेलों का आविष्कार करने की परंपरा है, इसलिए उन्होंने छात्रों को गहन सोच-विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह ने छात्रों से गहन सोच विकसित करने का आग्रह करते हुए कहा कि जिन लोगों में सोचने की क्षमता हैं, वे जीवन में सफल होते है.