नयी दिल्ली : दिल्ली के चौंकाने वाले बुराड़ी आत्महत्या मामले में आज 11 में से 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी और पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने खुद फांसी लगायी थी. इनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने बताया कि परिवार की सबसे वृद्ध महिला का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आया है, केवल उनका ही शव जमीन पर मिला था.
Burari suicide case: Post mortem of 10 of the 11 family members has come, Police say all 10 died of hanging and no injury marks are present on the bodies. Report of 11th and the eldest member Narayani Devi is awaited, her body was found on the floor unlike the other 10. #Delhi
— ANI (@ANI) July 11, 2018