Advertisement
रांची : मांडर कॉलेज के तीन शिक्षकों को शो कॉज
रांची विवि ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मांगा जवाब रांची : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांडर कॉलेज के तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शिक्षकों से नियुक्ति के समय हुई गड़बड़ी को लेकर जवाब देने को कहा गया है. कॉलेज के मानव शास्त्र विभाग के शिक्षक मधु किशोर, अर्थशास्त्र विषय के […]
रांची विवि ने शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर मांगा जवाब
रांची : रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने मांडर कॉलेज के तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. शिक्षकों से नियुक्ति के समय हुई गड़बड़ी को लेकर जवाब देने को कहा गया है. कॉलेज के मानव शास्त्र विभाग के शिक्षक मधु किशोर, अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक हरिशंकर प्रसाद व सच्चिदानंद प्रसाद को शो कॉज जारी किया गया है.
तीनों शिक्षकों से नियुक्ति के समय तथ्य छुपाने को लेकर जवाब मांगा गया है. शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत की जांच के लिए रांची विश्वविद्यालय द्वारा कमेटी का गठन किया गया था,
कमेटी ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी है. जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
मानव शास्त्र विभाग के शिक्षक मधु किशोर पर आरोप है कि नियुक्ति के समय इन्हें 52.5 फीसदी अंक नहीं था, पर अंक बढ़ा कर ये व्याख्याता के पद पर नियुक्त हो गये. सच्चिदानंद सिंह को नियुक्ति के समय 49 फीसदी अंक था. वहीं, एक शिक्षक के बारे में कहा गया है कि वे नियुक्ति के समय जेल में थे.
जांच कमेटी ने शिक्षकों पर लगे आरोप को सही पाया है. शिक्षकों से कारण बताओ नोटिस का जवाब मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा. इधर, राजभवन ने भी इस मामले में विश्वविद्यालय से जल्द कार्रवाई करने को कहा है. विश्वविद्यालय को 15 दिनों के अंदर शिक्षकों पर कार्रवाई कर रिपोर्ट राजभवन को देने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement