20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दुकानों से 12 लाख की चोरी

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर बेखौफ चोरों ने दो मोबाइल दुकानों को निशाना बनाया. दोनों दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल सहित नकदी की चोरी कर ली. चोर दोनों दुकान का शटर तोड़ कर दुकान में घुसे थे. इस बाबत एक मोबाइल दुकानदार राजीव कुमार ने बताया सोमवार की […]

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर बेखौफ चोरों ने दो मोबाइल दुकानों को निशाना बनाया. दोनों दुकान से लाखों रुपये के मोबाइल सहित नकदी की चोरी कर ली. चोर दोनों दुकान का शटर तोड़ कर दुकान में घुसे थे. इस बाबत एक मोबाइल दुकानदार राजीव कुमार ने बताया सोमवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद कर स्टाफ शंकर के साथ घर चला गया.
सुबह में स्थानीय लोगों ने फोन कर दुकान का शटर टूटे होने की सूचना दी. इसके बाद दुकान पर पहुंच कर छानबीन की, तो दुकान से करीब आठ लाख रुपये के माेबाइल व नकदी की चोरी की गयी थी. इसके बाद पुलिस को दुकान में चोरी होने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की.
वहीं दूसरे दुकानदार उदय राय ने बताया कि रात दस बजे दुकान बंद कर बेटे सन्नी कुमार के साथ घर चले गये. सुबह में बगल के दुकान में चोरी होने की सूचना मिली थी. कुछ देर बाद उसकी दुकान में भी चोरी होने की जानकारी मिली.
इसके बाद दुकान पर पहुंच छानबीन की, तो दुकान से करीब चार लाख रुपये के विभिन्न कंपनी के मोबाइल चोरी कर ली गयी थी. दोनों दुकानदारों ने थाने में चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सभी को बगल के एक लीची गाछी से पकड़ा गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें