13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों के आंदोलन के आगे झुका जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन

कोलकाता : कला संकाय में प्रवेश के मुद्दे पर छात्रों के आंदोलन के आगे जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना पड़ा है. कार्यकारी परिषद ने मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक में दाखिले के िलए प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया. अब छह कला विषयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. मेरिट सूची बनाने में 12वीं […]

कोलकाता : कला संकाय में प्रवेश के मुद्दे पर छात्रों के आंदोलन के आगे जादवपुर विश्वविद्यालय प्रशासन को झुकना पड़ा है. कार्यकारी परिषद ने मंगलवार को एक आपातकालीन बैठक में दाखिले के िलए प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया. अब छह कला विषयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. मेरिट सूची बनाने में 12वीं के अंक भी जुड़ेंगे.
गौरतलब है कि चार जुलाई को विश्वविद्यालय प्रशासन ने 12वीं बोर्ड के अंकों के आधार पर स्नातक में दाखिले का फैसला लिया था. छात्र विश्वविद्यालय के फैसले का विरोध कर रहे थे. यहां तक कि 20 छात्र अनशन पर बैठ गये थे. मंगलवार को दो छात्रों को अस्पताल में दाखिल करना पड़ा था. पूर्व के वर्षों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता था.
कार्यकारी परिषद की बैठक में फैसला लिया गया कि दाखिले के िलए मेरिट सूची बनाने में 50 अंक अंक प्रवेश परीक्षा के होंगे व 50 फीसदी अंक उच्च माध्यमिक, आइएससी व सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर दिये जायेंगे. एक्जीक्यूटिव काउंसिल के इस फैसले से भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. इस फैसले में कला संकाय के डीन व विभागाध्यक्षों के प्रस्ताव व सुझावों को भी माना गया है.
उनके सुझाव को महत्व देते हुए फिर से पुराने फैसले पर सहमति दी गयी है. इंगलिश, तुलनात्मक साहित्य, राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र, इतिहास व बंगाली में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कुछ दिन पहले अपने एक वक्तव्य में कहा था कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में दाखिला छात्रों के 12वीं के अंकों के आधार पर होना चाहिए. किसी एडमिशन टेस्ट की जरूरत नहीं है. इसी घोषणा व सरकार के दबाव के कारण एडमिशन टेस्ट रद्द कर दिया गया था. छात्रों के लगातार आंदोलन व भूख हड़ताल के कारण प्रशासन को पुन: अपने पुराने फैसले पर मोहर लगानी पड़ी.
प्रवेश परीक्षा समिति बनायी गयी
विवि के फैसले के अनुसार, प्रवेश परीक्षा की तिथियां तय करने के लिए एडमिशन कमेटी बनायी गयी है. जादवपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुरंजन दास ने कहा कि डीन ऑफ आर्ट्स, विभागाध्यक्ष, एडमिशन कमेटी व एक्जीक्यूटिव काउंसिल की सहमति व परामर्श से प्रवेश परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है.
यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जूटा) के सहायक सचिव पार्थ राय का कहना है कि हमेशा से यह परीक्षा होती आयी है. इस बार भी होनी चाहिए, यही हमारी व छात्रों‍ की मांग थी.इस पर अब फैसला बदला गया है. एडमिशन टेस्ट होगा, इस बात से हम सहमत हैं. छात्र भी अब आंदोलन समाप्त करने के लिए राजी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें