कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थानांतर्गत जोड़ाबागान इलाके में दसवीं कक्षा की एक छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में एक प्राइवेट ट्यूटर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम समीरन घोष बताया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर दर्ज शिकायत के आधार पर सोमवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोप है कि समीरन, छात्रा के घर सोमवार शाम को उसे ट्यूशन पढ़ाने गया था. उसने घर में पढ़ाने के दौरान ही अचानक दरवाजा बंद कर उससे दुष्कर्म किया. बाद में छात्रा ने परिवारवालों को घटना की जानकारी दी. बीजपुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी.पुलिस का कहना है कि छात्रा की मेडिकल जांच करायी जायेगी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.