17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुरक्षित जेल

अपराधियों को जेल में रखने के पीछे एक तर्क यह भी है कि उसे अपने अपराध का पश्चाताप करने के अवसर के साथ-साथ सुधरने का अवसर मिलेंगे, लेकिन दिनोंदिन जेल की हालत खराब होती जा रही है. इस पर सरकार को विचार करना चाहिए, क्योंकि जेलों में तय क्षमता से ज्यादा कैदियों को रखा जा […]

अपराधियों को जेल में रखने के पीछे एक तर्क यह भी है कि उसे अपने अपराध का पश्चाताप करने के अवसर के साथ-साथ सुधरने का अवसर मिलेंगे, लेकिन दिनोंदिन जेल की हालत खराब होती जा रही है.
इस पर सरकार को विचार करना चाहिए, क्योंकि जेलों में तय क्षमता से ज्यादा कैदियों को रखा जा रहा है. ऐसे में अपराधियों में झड़प अथवा गैंगवार की खबरें आती है. अगर जेल में लोगों को सुधारने के मकसद से रखा जाता है, तो उन पर पूरी निगरानी और नजर रखी जानी चाहिए.
उत्तरप्रदेश के जेल में हत्या की घटना के बाद सवाल गंभीर हो गया है कि पुलिस की गिरफ्त में व्यक्ति सुरक्षित नहीं है, तो बाकी इलाकों में जनता का क्या हाल होगा? जेल के किसी कर्मचारियों की मदद के बिना इतनी बड़ी वारदात का होना असंभव है. ऐसे में सरकारों को जेल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
महेश कुमार, इमेल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें