गुरुग्राम : शहर के सेक्टर पांच में अपनी पेइंग गेस्ट आवास में दो नर्सों का कथित रूप से वीडियो बनाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया है कि घटना दो जुलाई और तीन जुलाई की दरम्यानी रात की है. पुलिस में घटना की रिपोर्टसोमवार को की गयी.
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने बताया कि पीड़ितों में से एक नर्स (28) ने सेक्टर-5 ए पुलिस थाने में संपर्क किया.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि जब वे अपने कमरे में सोकर उठीं तो उन्हें महसूस हुआ कि कोई उनकी खिड़की के नजदीक खड़ा है और अपने मोबाइल फोन पर उनका वीडियो बना रहा है.
व्यक्ति भी उसी मकान में रहता है जहां ये महिलाएं रह रही हैं. बोकन ने बताया, व्यक्ति की इस हरकत पर उन्होंने शोर मचाया लेकिन आरोपी वहां से भागने में सफल रहा.
अगली सुबह महिलाओं ने पीजी मालिक से शिकायत की लेकिन उसने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उसे पीजी में ही रहने दिया.
अधिकारी ने बताया, हमने पीजी से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीजी मालिक पर भी आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया है.
हमने आरोपी का फोन जब्त कर लिया है. आरोपी ने दावा किया है कि उसने वीडियो डिलीट कर दिया है. इस संबंध में जांच जारी है.