Advertisement
सरकार पारा शिक्षकों की मांगों के प्रति गंभीर है : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने झारखंड पारा शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार पारा शिक्षकों की मांगों के प्रति गंभीर है. उनकी लंबित मांगों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया […]
मुख्यमंत्री ने झारखंड पारा शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार पारा शिक्षकों की मांगों के प्रति गंभीर है. उनकी लंबित मांगों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. समिति अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट के आधार पर सरकार निर्णय लेगी.
मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन सोमवार को उनसे मिलने आये झारखंड पारा शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को दी. मुख्यमंत्री श्री दास ने पारा शिक्षकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े. उनकी प्रतिभा में निखार आये. महासंघ के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने पारा शिक्षकों की समस्याअों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर समायोजन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि वहां समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाता है. स्कूलों में एक ही तरह का वेतनमान लागू है. प्रतिनिधिमंडल में चिंटू सिंह, नरोत्तम सिंह मुंडा, मोहन मंडल, ऋषिकेश पाठक, संजय दुबे आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement