मुंबई : किफायती हवाई सेवा उपलब्ध करने वाली इंडिगो ने अपने ग्राहकों के लिए चार दिन की विशेष सेल शुरू की है. इसके तहत 12 लाख सीटों की पेशकश की गयी है और शुरुआती किराया 1,212 रुपये है. इंडिगो ने विज्ञप्ति में कहा कि टिकटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू है और इसके तहत 25 जुलाई से अगले वर्ष 30 मार्च के बीच यात्रा की जी सकती है.
कंपनी ने अपनी 12 वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह पेशकश की। कंपनी ने कहा कि इंडिगो अपने ग्राहकों के लिए चार दिवसीय विशेष बिक्री की पेशकश कर रही है. यह 10 जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगी और इसका शुरुआती किराया 1,212 रुपये है. इसके तहत 12 लाख सीटों की पेशकश की गयी है.
बच के रहना रे बाबा! बॉडी हीट के इस्तेमाल से हैकर्स चोरी कर सकते हैं आपका पासवर्ड
यह सेल कंपनी के 6 ई नेटवर्क पर दी जा रही है , जिसमें अंतरराष्ट्रीय रूट भी शामिल हैं. इंडिगो के मुख्य रणनीति अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा , " हमें भारतीय एयरलाइन सीटों की सबसे बड़ी बिक्री की घोषणा करके खुशी महसूस हो रही है. चार अगस्त को इंडिगो 12 वर्ष की हो रही है और इस अवसर को और यादगार बनाने के लिए हमने किफायती कीमत में अपने 57 शहरों के नेटवर्क पर 12 लाख सीटों की पेशकश की है. "
इसके अलावा , भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 3000 रुपये तक मूल्य के टिकट खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक (अधिकतम 500 रुपये) का भी लाभ मिल सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.