बानो : जिले के विभिन प्रखंडों में उत्पात मचा रहे हाथियों को वन विभाग के प्रयास से ओड़िशा के जंगलों की ओर खदेड़ दिया गया. रविवार की रात को हाथियों ने गिरदा लोहरा टोली के रंगनाथ बड़ाइक के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया गया कि जब हाथी गांव में घुसे, तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी गयी.
सिल्ली से आयी 16 सदस्यीय टीम के साथ वनकर्मी बानो की टीम गिरदा पहुंची. टीम में शामिल लोगों ने हाथियों को आेड़िशा के जंगलो में खदेड़ दिया. इसके बाद प्रखंड के जोनोदा, गेनमेर, जमतई, पनियासाल, हुरदा आदि जगहों पर वन विभाग ने लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. हाथी भगाने और हाथी के क्षेत्र में आने पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर वनकर्मी लोलस बाड़ा, अविनाश वीसी व अमित मिंज सहित कई लोग उपस्थित थे.