12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में शटडाउन, रात में ट्रिपिंग का खेल, लोग परेशान

देवघर : अंडरग्राउंड केबलिंग व मरम्मत के नाम पर दिन में शडडाउन तथा रात में ट्रिपिंग का खेल बिजली विभाग की आदत बन गयी है. इससे शहरवासी आजिज आ चुके हैं. पिछले करीब तीन महीने से यही स्थिति बनी हुई है. अब लोगों को श्रावणी मेला शुरू होने का इंतजार है, ताकि मेले के नाम […]

देवघर : अंडरग्राउंड केबलिंग व मरम्मत के नाम पर दिन में शडडाउन तथा रात में ट्रिपिंग का खेल बिजली विभाग की आदत बन गयी है. इससे शहरवासी आजिज आ चुके हैं. पिछले करीब तीन महीने से यही स्थिति बनी हुई है. अब लोगों को श्रावणी मेला शुरू होने का इंतजार है, ताकि मेले के नाम पर कम से कम बिजली सामान्य हो. बिजली समस्या के कारण कई मुहल्लों के लोगों नींद पूरी नहीं कर पाते हैं.
कुछ इलाके में तो रतजगा को मजबूर हो रहेे हैं. वहीं दूसरी अोर व्यवसायी व प्रतिष्ठान मालिक जेनेरेटर चलाने को बाध्य हो रहे हैं. इससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. पिछले ढ़ाई महीनों के दौरान शहरी क्षेत्र में चल रहे अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क के कारण दिन के पांच से छह घंटे बिजली गुल रहती है.
शाम ढलने के बाद जब बिजली आती है तो ट्रिपिंग का खेल शुरू हो जाता है. दिन भर लोगों के इंतजार करने के बाद शाम में बिजली बार-बार ट्रिप करने की वजह से कई उपभोक्ताअों के घरों के बिजली उपकरण खराब हो गये हैं. वे इसकी मरम्मत तक नहीं करवाने जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है इसे बनवाने से क्या फायदा बिजली तो रहेगी नहीं. जब पूरी तरह से दुरुस्त होगी, तब बनाने की सोचेंगे. वर्ष भर मेंटेनेंस के नाम पर श्रावणी मेला से पहले करोड़ों रुपये खर्च कर ट्रांसफाॅर्मर से लेकर बिजली तार, इंसुलेटर, सेपरेटर को बदला जाता है. इस दौरान प्राय: हर दिन बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहती है.
अब भी कई जगह लिये जाते हैं फिक्सड चार्ज
बिजली विभाग कुछेक संस्थानों से हर माह फिक्सड चार्ज वसूलता है. जबकि मेला तैयारी से पहले दो-ढाई माह पहले से बिजली कट हो रही है. इससे व्यावसायिक संस्थानों-खासकर होटल, शो-रूम, बड़े बिजनेस मॉल, छोटे-छोटे प्रतिष्ठान आदि चलाने वाले व्यवसायी को फिक्सड चार्ज व डीजल पर खर्च करना पड़ रहा है.
पुराना फाड़ी नंबर तीन में फेज कटने की समस्या
कास्टर टाउन के पुराना फाड़ी नंबर तीन के चटर्जी रोड में शाम को बिजली आते ही फेज कट जाती है, इससे मुहल्लेवासी रातभर अंधेरे में रहने को विवश हैं. सूचना देने पर फेज मरम्मत कर दिया जाता है, लेकिन थोड़ी में फिर वही स्थिति.
आखिर कब तक सुधरेगी बिजली
श्रावणी मेला के दौरान देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पहुंचते हैं. मेला के दौरान बिजली विभाग की अोर से समुचित व निर्बाध गति से बिजली आपूर्ति करने व अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क के कारण वर्तमान में केबलिंग का काम चल रहा है. इसके लिए विभाग की अोर से लगभग हर दिन शटडाउन लेकर केबल जोड़ने, पोल खड़ा करने, ट्रांसफार्मर इंस्टालेशन के काम के अलावा वृक्षों की टहनियों को कांटने-छांटने का भी काम चल रहा है.
इस वजह से शहरी क्षेत्र में छह से सात घंटे बिजली गुल रहती है. बिजली कट रहने व ट्रीपिंग की समस्या के कारण उपभोक्ता उफ करने को मजबूर हो गये हैं. गर्मी के मौसम में लोगों को सुबह से शाम तक पानी-बिजली की समस्या से गुजरने को मजबूर हो रहे हैं. विभागीय सूत्रों की मानें तो शहरवासियों को निर्बाध बिजली के लिए 20 जुलाई तक अौर इंतजार करना पड़ सकता है.
कॉलेज पावर हाउस 33 केवी से 8.30 घंटे नहीं मिलेगी बिजली
देवघर. मंगलवार को कॉलेज पावर हाउस में नया पावर ट्रांसफार्मर इंस्टॉलेशन किया जाना है. इस कारण सुबह 33 केवी से 8.30 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान कॉलेज एक नंबर फीडर बरमसिया से आंबेडकर चौक, कॉलेज दो नंबर फीडर तिवारी चौक से भूरभूरा मोड़, शिवगंगा फीडर क्षेत्र में शिवगंगा, लक्ष्मीपुर चौक, शिक्षा सभा चौक, बाबा मंदिर, रिखिया, रामपुर, कांवरिया पथ इलाके में दिन के 9.30 बजे से शाम छह बजे तक बिजली नहीं मिलेगी. वहीं बैजनाथपुर एक व दो नंबर तथा डाबरग्राम एक नंबर फीडर क्षेत्र में भी इसका आंशिक प्रभाव पड़ेगा. यह जानकारी विद्युत सहायक अभियंता शेखर सुमन ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें