Advertisement
उमस से बेचैनी, तीन दिन बाद हो सकती है बारिश
मुजफ्फरपुर : गर्मी के तीखे तेवर से सोमवार को दिनभर लोग परेशान रहे. चिलचिलाती धूप व बीच-बीच में छाने वाले बादल से बारिश के आसार तो बन रहे थे, पर उमस व चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी. पंखे-कूलर भी उमस भरी चिपचिपी गर्मी से बेचैन लोगों को राहत नही पहुंचा पा […]
मुजफ्फरपुर : गर्मी के तीखे तेवर से सोमवार को दिनभर लोग परेशान रहे. चिलचिलाती धूप व बीच-बीच में छाने वाले बादल से बारिश के आसार तो बन रहे थे, पर उमस व चिपचिपी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी. पंखे-कूलर भी उमस भरी चिपचिपी गर्मी से बेचैन लोगों को राहत नही पहुंचा पा रहे हैं. सोमवार को दिन का पारा 34 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 27 डिग्री है.
रात व दिन के तापमान में अधिक अंतर नहीं है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 72 घंटों में बारिश होने पर गर्मी से राहत मिलने के आसार है. जुलाई के शुरुआती दिनों में छाये बादल और होनेवाली बारिश के बाद दो-तीन दिन तो मौसम खुशगवार रहा, लेकिन अब गर्मी व धूप ने फिर वही तेवर अख्तियार कर लिए है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. दोपहर में मौसम का मिजाज कुछ बदला, तो आसमान में हल्के बादलों ने डेरा जमा लिया. इससे बारिश की उम्मीद जगी. लेकिन कुछ देर बाद ही चली हवा से बादल छंट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement