Advertisement
गैस सिलिंडर विस्फोट हादसा …और चीत्कार में बदल गयी शहनाई की धुन
भागलपुर : शाम में स्टेज समेत पंडाल के भीतर फूलों की सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा था. इसी बीच हुए धमाके ने चारों तरफ मलबा बिखेर दिया. शादी स्थल पर चीख और रोने की आवाज आने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हलवाई, जेनेरेटर मैन, इलेक्ट्रिशियन, सजावट करने वाली टीम और मजदूर सभी अपने […]
भागलपुर : शाम में स्टेज समेत पंडाल के भीतर फूलों की सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा था. इसी बीच हुए धमाके ने चारों तरफ मलबा बिखेर दिया. शादी स्थल पर चीख और रोने की आवाज आने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हलवाई, जेनेरेटर मैन, इलेक्ट्रिशियन, सजावट करने वाली टीम और मजदूर सभी अपने अपने काम को अंतिम रूप देने में लगे हुए थे. उधर साउंड संचालक भी अपने गानों की सीडी को जुटाने में लगा हुआ था.
शादी मंडप और वरमाला स्थल सभी तैयार था कि तभी विवाह भवन परिसर में मौजूद गार्डेन में से तेज धमाके और आग की एक लपट उठी. धमाके के बाद विवाह भवन में चारों ओर धूल ही धूल था. विवाह भवन और आसपास के इलाकों में धूल को छंटने में करीब पंद्रह मिनट लग गये. धूल छंटने के बाद मौजूद लोगों ने देखा कि गार्डेन की तरफ चारों ओर जमीन पर खून के धब्बे थे, जहां घायल गिरे पड़े थे. मृतकों के शव मलबों के नीचे दबे मिले. मंडप, वरमाला स्टेज और पंडाल धूल से भर गया. पूरा माहौल गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement