बीच में छह महीने दो कार्यवाहक अध्यक्ष रहे, अब हरित अधिकरण को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिला
नयी दिल्ली : न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल ने आज राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. न्यायमूर्ति गोयल छह जुलाई को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे. उन्हें पांच वर्ष के लिए एनजीटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वर्ष 2010 में अधिकरण की शुरुआत के बाद से गोयल इसके तीसरे अध्यक्ष होंगे. इसके पहले अध्यक्ष न्यायमूर्ति लोकेश्वर सिंह पंटा थे.
वर्ष 2011 में हिमाचाल प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त होने के बाद उन्होंने इस पद से त्यागपत्र दे दिया था. इसके दूसरे अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार थे. पांच साल का कार्यकाल खत्म होने के बाद पिछले साल दिसंबर में वह सेवानिवृत्त हुए थे. न्यायमूर्ति गोयल वर्ष 2014 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार के पिछले साल 20 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद एनजीटी अध्यक्ष का पद करीब छह महीने से अधिक समय से रिक्त था.
न्यायमूर्ति कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी को इसका कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. साल्वी 13 फरवरी को सेवानविृत्त हो गये. उनके बाद न्यायमूर्ति जवाद रहीम को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.