Advertisement
रांची : मुक्ति ने 38 लावारिस शवों का किया अंतिम संस्कार
रांची : मुक्ति संस्था द्वारा रविवार को रिम्स के शवगृह में पड़े 38 लावारिस शवाें का अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के सदस्य सुबह रिम्स के शवगृह पहुंचे. यहां से शवाें को निकालने में सहयोग किया. इसके बाद वाहन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए जुमार नदी लाया गया. वहां विधि-विधान के साथ सभी शवों काे […]
रांची : मुक्ति संस्था द्वारा रविवार को रिम्स के शवगृह में पड़े 38 लावारिस शवाें का अंतिम संस्कार किया गया. संस्था के सदस्य सुबह रिम्स के शवगृह पहुंचे. यहां से शवाें को निकालने में सहयोग किया. इसके बाद वाहन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए जुमार नदी लाया गया. वहां विधि-विधान के साथ सभी शवों काे मुखाग्नि दी गयी. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक 605 शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. इसमें संस्था के सदस्यों का काफी योगदान रहता है.
अंतिम संस्कार में प्रवीण लोहिया के अलावा आशीष भाटिया, प्रदीप खन्ना, प्रकीत टिंकू, कमल चौधरी, रतन अग्रवाल, राेहित सिंह, मोती सिंह, अंशु मित्तल, राहुल जायसवाल, संतोष कुमार, संजय गोयल, अमरजीत गिरधर, नीरज खेतान, हरीश नागपाल, विकास सिंघानिया, संदीप पपनेजा, कुमार सौरभ, दिलीप कुमार, पियुष मिढा, दीपक लोहिया, तरुण माकन, छोटू सिंह, सुनील अग्रवाल, सौरभ बथवाल व सुदर्शन अग्रवाल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement