Advertisement
पटना : पंचायत सदस्य व पंच पद पर चुनाव वाले छह जिलों में गिनती पूरी, 57% हुआ मतदान, मतगणना 10 को
पटना : पंचायती राज व्यवस्था के खाली पड़े 2473 पदों पर निर्वाचन को लेकर रविवार को उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में करीब 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे अधिक 71 फीसदी वोटिंग खगड़िया, जबकि सबसे कम 49 फीसदी वोटिंग बक्सर जिले में दर्ज की गयी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश […]
पटना : पंचायती राज व्यवस्था के खाली पड़े 2473 पदों पर निर्वाचन को लेकर रविवार को उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में करीब 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे अधिक 71 फीसदी वोटिंग खगड़िया, जबकि सबसे कम 49 फीसदी वोटिंग बक्सर जिले में दर्ज की गयी.
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चली. इस दौरान बिल्कुल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक माहौल में मतदान हुए. कहीं से किसी तरह की हिंसा, अप्रिय वारदात अथवा अनियमितता की सूचना नहीं मिली है. सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बूथ नंबर 259 (मध्य विद्यालय तिलहंडी, पूर्वी भाग) पर पंच पद के लिए तकनीकी कारणों से मतदान नहीं कराया जा सका.
छह जिलों में मतगणना भी संपन्न : आयोग के सचिव ने बताया कि मतगणना 10 जुलाई को होगी. लेकिन, ऐसे प्रखंड जहां केवल ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम कचहरी पंच पद के लिए मतदान हुए, वहां आज ही शाम छह बजे के बाद मतगणना करायी गयी.
केवल पंच एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद का निर्वाचन होने के कारण शिवहर, मुंगेर, मधेपुरा, खगड़िया, लखीसराय तथा शेखपुरा में मतगणना आज ही संपन्न हो गयी. जिन प्रखंडों में जिला पर्षद, सरपंच, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के साथ पंचायत सदस्य व पंच के चुनाव हुए हैं, उनकी मतगणना एक साथ 10 जुलाई को ही करायी जायेगी. रविवार को छह जिलों में मतगणना संपन्न होने के बाद विजयी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रमाणपत्र हस्तगत कराते हुए तत्काल उनको शपथ ग्रहण भी करा दिया गया.
पंच के सर्वाधिक 1720 पदों पर हुआ मतदान : श्री नंदन ने बताया कि कुल 2473 पदों में सर्वाधिक 1720 पद ग्राम कचहरी पंच के थे. इनके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 614 पद, पंचायत समिति सदस्य के 46, मुखिया के 38, सरपंच के 45 और जिला पर्षद सदस्य के 10 पदों को लेकर भी वोटिंग करायी गयी. 10 जुलाई की मतगणना को लेकर आयोग ने संबंधित जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
सासाराम जिला पर्षद चुनाव की नहीं होगी गिनती
सासाराम. सासाराम जिला पर्षद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 15 के लिए रविवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ. शाम पांच बजे तक कुल 30 प्रतिशत मतदान हुआ. चार उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. इनके भाग्य का पिटारा कब खुलेगा, यह पता नहीं. क्योंकि, हाईकोर्ट ने मतगणना पर रोक लगा दी है. इस आशय का राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम को पत्र जारी किया था.
दो मुखिया समर्थकों के बीच पत्थरबाजी
मधुबन. कोठिया पंचायत में मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव के दौरान भगवानपुर गांव में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई. इसमें तीन से चार लोग घायल हुए हैं. एसएसबी के जवानों व मधुबन पुलिस के पहुंचने पर उपद्रवी भाग गये.
सूची में कई लोगों के नाम नहीं, आक्रोश
बारसोई (कटिहार). मतदाता सूची में कई लोगों के नाम नहीं रहने पर बारसोई के मतदाताओं ने आक्रोश जताया. बारसोई में जिला पर्षद सदस्य संख्या 23 एवं 24 के साथ-साथ सरपंच पद व तीन वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव को रद्द करने की मांग की है. साथ ही विधायक महबूब आलम ने गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.
आंकड़ों में वोटिंग
गोपालगंज52%
सीवान46%
छपरा53%
बेगूसराय64%
बिहारशरीफ51%
बक्सर 49%
आरा 46%
हाजीपुर 33%
रामगढ़ में चुनाव के दौरान एजेंट सहित भीड़ पर लाठीचार्ज
रामगढ़ सदर (कैमूर) : रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र में जिला पर्षद के रिक्त पद के लिए हुए उपचुनाव के दौरान डहरक बूथ पर मतदान में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने एजेंटों व मतदाताओं पर लाठियां भांजीं और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, एक सफारी गाड़ी जब्त कर थाने को सुपुुर्द कर दी गयी.
डीएम डहरक के बूथ नंबर 56 और 57 पर मतदान का जायजा लेने पहुंचे, जहां बूथ के नजदीक ही पोलिंग एजेंट भीड़ के साथ था. डीएम ने एजेंट को बुला कर समझाया तो वह बहस करने लगा. इससे नाराज डीएम ने उसे हिरासत में लेने का आदेश दिया. भीड़ ने विरोध किया तो डीएम के सुरक्षा गार्डों ने लाठी भांजनी शुरू कर दी, जिसमें कई लोगों को चोटें लगीं. पोलिंग एजेंट अंतिम सिंह को हिरासत में ले लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement