Advertisement
दानापुर : सैनिक की पत्नी ने फंदा लगा कर की खुदकुशी
दानापुर : बिहार रेजिमेंट सेंटर में हवलदार क्लर्क के पद पर कार्यरत अरुण बाबू की 23 वर्षीय पत्नी जीजी अरुण ने गले में फंदा डाल कर पंखे से झूल कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. यह घटना शाहपुर थाने […]
दानापुर : बिहार रेजिमेंट सेंटर में हवलदार क्लर्क के पद पर कार्यरत अरुण बाबू की 23 वर्षीय पत्नी जीजी अरुण ने गले में फंदा डाल कर पंखे से झूल कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
यह घटना शाहपुर थाने के सिगनल इन्कलेव र्क्वाटर संख्या 92/2 में रविवार को दोपहर में घटी है. बताया जाता है कि मृतका के पति अरुण बाबू दूसरे कमरे में अपनी ढ़ाई वर्षीया पुत्री अलिया के साथ थे. त्रिवेंद्रम के मूल निवासी सुरेश कुमार के पुत्री जीजी अरुण की शादी त्रिवेंद्रम के श्रीकार्यम थाने के उलियाजथुरा निवासी अरुण बाबू के साथ 23 जून, 2014 को हुई थी.
अरुण ने बताया कि सुबह में बाजार से चिकेन लेकर आये थे . करीब दस बजे वे नहाने के बाद पत्नी से खाना बनाने की बात कह कर पुत्री अलिया को लेकर दूसरे कमरे में चले गये थे. थोड़ी देर के बाद अलिया कमरे से बाहर निकाली और मां-मां पुकराने लगी, पर कमरा बंद था . कोई आवाज नही आने पर उन्होंने भी आवाज लगायी, पर कोई जवाब नहीं मिला.
इसके बाद कमरे के दरवाजा में धक्का देकर खोला, तो देखा कि जीजी अरुण पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी थी. इसके बाद आसपास के लोगों को बुला कर उसे नीचे उतारा . इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व रेजिमेंट को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव दलबल के साथ पहुंचे. श्री यादव ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या मामला प्रतीत होता है. घटना के पीछे कारण का पता नहीं चल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement