Advertisement
शहर में निकाली गयी पार्टी की महारैली, गिनायी गयी राज्य सरकार की उपलब्धियां
बर्नपुर : पश्चिम वर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस तथा यूथ तृणमूल कांग्रेस के आवाह्न पर आगामी 21 जुलाई को कोलकाता की ऐतिहासिक शहीद सभा के समर्थन में रविवार को आश्रम मोड से महारैली निकाली गयी. जिसमें श्रम, विधि व न्याय सह पीएचई मंत्री मलय घटक, जिलाध्यक्ष वी शिवदासन (दासू), टीएमवाईसी प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, विधायक सह […]
बर्नपुर : पश्चिम वर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस तथा यूथ तृणमूल कांग्रेस के आवाह्न पर आगामी 21 जुलाई को कोलकाता की ऐतिहासिक शहीद सभा के समर्थन में रविवार को आश्रम मोड से महारैली निकाली गयी. जिसमें श्रम, विधि व न्याय सह पीएचई मंत्री मलय घटक, जिलाध्यक्ष वी शिवदासन (दासू), टीएमवाईसी प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, विधायक सह एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, विधायक सह एडीडीए उपचेयरमैन उज्जवल चटर्जी, विधायक कृष्णेंदु पडियाल, विधायक विधान उपाध्याय, पूर्व विधायक सोहराब अली, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर तब्बसुम आरा, मेयर (दुर्गापुर) दिलीप अगस्ती, एमएमआईसी (क्रीडा वं संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर, एमएमआईसी (अल्प संख्यक उन्नयन) मीर हासिम, पार्षद श्रवण साव, पार्षद विनोद यादव, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद भरत दास, पाषर्द बबीता दास, हरेराम यादव, रविउल इस्लाम आदि उपस्थित थे.
इस महारैली में कुल्टी विधान सभा क्षेत्र, बाराबनी विधानसभा क्षेत्र, आसनसोल दक्षिण विधान सभा क्षेत्र, आसनसोल उत्तर विधान सभा क्षेत्र आदि स्थानो से दस हजार समर्थक शामिल हुये. रैली आश्रम मोड से निकलकर राहालेन, कॉरपोरेशन मोड, हॉटन रोड होकर सिटी बस स्टैड एडीडीए मार्केट के समक्ष सभा में तब्दील हो गयी. संचालन (एमएमआईसी क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक ने किया. जिलाध्यक्ष श्री दासू की अध्यक्षता में सभा हुयी. जिसमें जिलाध्यक्ष श्री दासू, विधायक विधान उपाध्याय, विधायक उज्जवल चटर्जी, विधायक विश्वनाथ पडियाल, मेयर दुर्गापुर दिलीप अगस्ती, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, एसएम जलान, टीएमवाईसी प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र आदि ने वक्तव्य रखआ. जिसमें आगामी 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित जनसभा में शामिल होने की अपील की गयी.
आसनसोल शहर में महारैली के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्त्तन किया गया था. जिसके तहत लोको ग्राउंड के बांयी ओर से होकर आसनसोल स्टेशन रोड होकर आश्रम मोड के पास निकली. महारैली तथा सभा के कारण चार बजे से 5.30 बजे तक ट्रैफिक जाम था.
श्रम, विधि व न्याय, पीएचई मंत्री श्री घटक ने कहा कि वर्ष 2011 के पहले 34 वर्षो तक माकपा के अत्याचार से बंगाल त्रस्त था. मां माटी मानुष सरकार बनने के बाद से बंगाल में विकास की धारा बहने लगी. कुछ राजनीतिक दल इसको लेकर दुष्प्रचार कर जनता को भ्रमित करने की चेष्टा कर रहे है. पिछले सात वर्ष में आसनसोल महकमा अस्पताल को सुपर स्पेशिलिटी बनाया गया. अस्पताल में एक्स रे मशीन भी खराब थी. सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में अति आधुनिक व्यवस्था लगायी गयी. हिंदी कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज, काजी नजरूल विश्वविधालय आदि का निर्माण किया गया.
राज्य सरकार के स्तर से बिना पैसे के शिक्षा दी जाती है. दो रूपया किलो चावल मिलता है. सात वर्षो में राज्य का जितना विकास हुआ है. उतना देश के किसी भी कोने में नहीं हुआ है. चार वर्ष में दिल्ली की गद्दी पर बैठे पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने एक भी वादा पूरा नहीं किया. श्री मोदी ने कहा कि विदेशी बैंको में जमा कालाधन वापस लाने का वादा किया था. लेकिन न तो वो अपने वादा पूरा कर पाये है. गरीबो के बैंक खाते में 15 लाख रूपये देने का वादा किया गया था. एक आकड़े के अनुसार विदेशी बैंको में 52 फीसदी इंडिया करेंसी का जमा होने में बढोत्तरी हो गयी है. विजय माल्या बैंको का नौ हजार करोड रूपये लेकर फरार हो गया. श्री मोदी उस पैसे को भी वापस लाने में असमर्थ रहे है. नोटबंदी, जीएसटी से देश की जनता पहेल तस्त्र है. दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थो के दामो में वृध्दि कर गरीब जनता को पेरशान कर दिया है. श्री दासू ने कहा कि आगामी 21 जुलाई के समर्थन में विभिन्न वार्डो में मिटिंग तथा रैली करनी होगी. भाजपा के विरोध में आंदोलन कर तृणमूल के संगठन को मजबूत करना होगा. आगामी लोक सभा चुनाव में आसनसोल की सीट को जीतना की तैयारी करना है.
एडीडीए चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की जनप्रियता को प्रमाणित करने के जरूरत नहीं है. 25 वर्ष पहले नो आईडेंटि कार्ड नो वोट की मांग को लेकर ममता बनर्जी ने आंदोलन किया था. जिसके बाद 21 जुलाई के रैली निकालकर आंदोलन किया गया. जिसमें ज्योति बसु के निर्देश पर पुलिस ने गोली चलायी जिसमें तृणमूल के 13 कर्मी मारे गये. माकपा कर्मी भाजपा में शामिल हो गये. इन सब के विरोध में लडाई लडनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement