मुंबई : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी यानी माही को 37वें जन्मदिन पर आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खास गिफ्ट दिया है. अपने हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने वाले हार्दिक पांड्या ने खुद अपने हाथों से माही के बाल काटे…
हार्दिक ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की जिसमें वह धौनी के बाल काटते दिख रहे हैं. हार्दिक ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है कि विशेष दिन पर विशेष हेयरकट…माही को मेरा बर्थडे गिफ्ट… यह स्टंट एक विशेषज्ञ के द्वारा किया गया है, घर पर इसे दोहराने की कोशिश ना करें…
यहां चर्चा कर दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज धौनी भी अपने बालों को लेकर अकसर चर्चे में रहते हैं. करियर के शुरुआती दिनों में उनके बाल काफी लंबे नजर आते थे. यदि आपको याद हो तो पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भी उनके बालों की तारीफ की थी.
गौर हो कि 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद धौनी ने बाल मुंडवा लिये थे और उसके बाद भी वे बालों के साथ कई एक्स्पेरिमेंट कर चुके हैं.