Advertisement
पुलिस से भिड़े, शव लेकर अस्पताल से भागे परिजन
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग सुरा निवासी 22 वर्षीय युवक सुनील के फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली तो सुनील को फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही उसे ब्रॉड डेड घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को […]
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सत्संग सुरा निवासी 22 वर्षीय युवक सुनील के फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली तो सुनील को फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही उसे ब्रॉड डेड घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस इमरजेंसी ओपीडी पहुंची तो परिजन भिड़ गये और मृतक की लाश लेकर जबरन भागने लगे. मृतक के परिजनों की पुलिस के साथ हाथापाई की नौबत बन गयी. बावजूद परिजन सुनील का शव ऑटो पर चढ़ाकर निकलने लगे.
ऑटो चालक के साथ भी परिजन जबरदस्ती कर रहे थे. इस पर चालक गाड़ी को ओपी के सामने ही खड़ा कर भाग निकला. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में खड़ी एक ऑटो पर जबरन शव चढ़ाया व वहां से निकल गया.
पूछे जाने पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि बल की कमी के वजह से वे लोग नहीं राेक सके. परिजन उलझ गये थे, ऐसे में वे लोग पीछे हट गये. हालांकि, इसकी सूचना उन्होंने नगर थाना समेत वरीय विभागीय पदाधिकारियों को दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement