साफ-सफाई व नाला उड़ाही को लेकर पार्षदों के सवाल पर की टिप्पणी
Advertisement
”मर चुका है निगम, जीवित करने की जरूरत”
साफ-सफाई व नाला उड़ाही को लेकर पार्षदों के सवाल पर की टिप्पणी निगम बोर्ड की बैठक में छह एजेंडों को दी गयी स्वीकृति पटना : शनिवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में चल रही निगम बोर्ड की बैठक में दर्जनों पार्षदों ने जब साफ-सफाई और जलजमाव से जुड़े सवाल उठाये तो निगम कमिश्नर अनुपम […]
निगम बोर्ड की
बैठक में छह एजेंडों को दी गयी स्वीकृति
पटना : शनिवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में चल रही निगम बोर्ड की बैठक में दर्जनों पार्षदों ने जब साफ-सफाई और जलजमाव से जुड़े सवाल उठाये तो निगम कमिश्नर अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि ‘ मर चुका है निगम, इसे जीवित करने की जरूरत है़ अब तक सिर्फ आइडिया दिये जा रहे थे. क्रियान्वयन पर कोई चर्चा नहीं हो रही थी. अब संस्था को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. इसका प्रभाव अगले पांच-छह माह में दिखने भी लगेगा.’ बैठक के दौरान कुछ प्रस्ताव बिना किसी खास चर्चा के मंजूर कर लिए गये.
दरअसल बोर्ड मीटिंग के दौरान पार्षदों ने कहा था कि सफाई के लिए जिम्मेदार एजेंसी हटा दी गयी. सफाई की विस्तृत कार्ययोजना केवल कागजों में सिमटी हुई है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इस पर नगर आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा कि जब कार्यभार ग्रहण किया तो उन्हें बताया गया कि 80-90 फीसदी नालों की सफाई हो चुकी है, जबकि सच्चाई यह थी कि 10-20 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ था. हालांकि उन्होंने पार्षदों को आश्वस्त किया कि ठोस कचरा प्रबंधन पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है. इस कार्ययोजना को निगम अपने संसाधनों और आउटसोर्सिंग के माध्यम से पूरा करेंगे.
इन प्रस्तावों को
दी गयी स्वीकृति
पीआरडीए की संपत्ति को फ्री होल्ड करना
निगम कर्मियों को 1.04.2018 से सातवां वेतनमान के आधार पर भुगतान
10 वर्षों की सेवा पूरा करने वाले दैनिक कर्मियों को नियमित करना
जैम-पोर्टल से सफाई उपकरणों व वाहनों की खरीदारी करना
निगम क्षेत्र की सभी सड़कों का सर्वे करना
बनाये जायेंगे 80 जन सुविधा केंद्र
मुख्यालय व अंचल कार्यालयों के सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि मीटिंग हॉल और पार्षदों के बैठने का रूम तैयार किया जायेगा. इस पर पार्षदों ने पूछा कि वार्ड कार्यालय कब बनेगा? जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि 75 वार्डों में जन सुविधा केंद्र बनाया जायेगा, जहां पार्षदों के बैठने की जगह होगी. इसके अलावा चारो अंचलों व मुख्यालय में भी जन सुविधा केंद्र बनाये जायेंगे. इन सुविधा केंद्रों पर सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.
मैनुअल सफाई होगी बंद
बैठक में वार्ड पार्षद विनोद, राजकुमार, आशीष सिन्हा, माला सिन्हा और जीत कुमार ने कहा कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बंद होने के बाद क्या हुआ? सिर्फ मुख्य सड़कों की सफाई की जा रही है, लेकिन गलियों में अब भी गंदगी बिखरी रहती है. नगर आयुक्त ने कहा कि छोटे-बड़े मशीनों की खरीदारी की योजना बनी है. आने वाले दिनों में निगम क्षेत्र के सड़कों की मैनुअल सफाई बंद कर दी जायेगी. इसके लिए स्वीपिंग मशीन की खरीदारी की जा रही है. चार हजार सफाई कर्मियों के माध्यम से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कराया जायेगा.
31 अगस्त तक हर वार्ड में लग जायेगी एलईडी लाइट
बैठक की शुरुआत में वार्ड पार्षद आशीष सिन्हा और माला सिन्हा ने कहा कि वार्डों में एलईडी लाइट लगाने की प्रक्रिया मार्च से ही चल रही है. लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है. वार्ड संख्या 65 के पार्षद ने कहा कि ईद के समय वार्ड 64 में लाइट लगायी गयी, लेकिन मेरे यहां नहीं लगी. इसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि बिल्कुल गंभीर मामला है. कंपनी को मार्च में ही काम शुरू करना था, जो नहीं किया. विभागीय मंत्री से लेकर केंद्र सरकार व कंपनी के एमडी तक से शिकायत करने के साथ पत्राचार भी किया है. अगले एक सप्ताह में 36 टीम लाइट लगाने लगेंगी. वहीं, अगले सप्ताह में 36 और टीम काम करने लगेंगी. पांच टीम को रिजर्व भी रखा जायेगा. 31 अगस्त तक हर हाल में एलईडी लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement