17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित समुदाय की महिला-पुरुषों ने थाने पर बोला धावा

बिहिया : पुलिस अभिरक्षा में लूट की घटना के आरोपित महादलित युवक की जमकर की गयी पिटाई से आक्रोशित दर्जनों महादलित महिलाओं व पुरुषों ने शनिवार को बिहिया थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान महादलित समुदाय के लोगों ने आरोपित को जबरन थाने से उठाकर जख्मी आरोपित को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया […]

बिहिया : पुलिस अभिरक्षा में लूट की घटना के आरोपित महादलित युवक की जमकर की गयी पिटाई से आक्रोशित दर्जनों महादलित महिलाओं व पुरुषों ने शनिवार को बिहिया थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान महादलित समुदाय के लोगों ने आरोपित को जबरन थाने से उठाकर जख्मी आरोपित को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जिसको लेकर बिहिया थाना कुछ देर तक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. महादलित लोगों ने इस क्रम में आरोपित को ले जाने से रोकने को लेकर एक पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार से जमकर हाथापाई की जिससे थाना परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही.

आक्रोशित लोगों के थाने पर धावा बोलने के दौरान थाने पर नाममात्र को ही पुलिस तैनात थी.

क्या है मामला : आरा-बक्सर एनएच 84 पर अमराई नवादा से पूरब गजराजगंज ओपी क्षेत्र के सीताकुंड छलका के समीप शनिवार को तीन बाइकों पर सवार नौ अपराधियों ने एक ही बाइक पर सवार होकर बिहिया की ओर आ रहे तीन लोगों को हथियार के बल पर लूट लिया. अपराधियों ने इस दौरान बिहिया के अनिल सिंह, बगही के हरेराम साह व बिहिया गांव के बउल साह की बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया और फिर उनसे 24 हजार रुपया नकद, सोने की सिकड़ी व अंगूठी तथा मोबाइल छीन लिया. लूटे जाने के बाद पीड़ितों ने बिहिया पुलिस को फोन किया तो समीप हीं मौजूद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपराधियों का पीछा किया. बाद में बिहिया पुलिस ने मामले में तेघरा गांव से इदरीश नट के पुत्र फिंची नट व शिवजी साह के पुत्र रवि साह को बिहिया थाने ले आयी और पूछताछ की. दोनों ने ही स्वयं को इस मामले से अनजान बताया. जानकारी के अनुसार घटना को लेकर गजराजगंज ओपी में एक मामला दर्ज कराया गया है.
पिटाई से आक्रोशित हुए महादलित
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर सदर इंस्पेक्टर पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ करने बिहिया थाना पहुंचे जहां पूछताछ के क्रम में उनकी जमकर पिटाई कर दी जिससे फिंची नट बेहोश हो गया. पिटाई की जानकारी मिलते ही शाम में भारी संख्या में महादलित समुदाय की महिलाओं व पुरुषों ने थाने पर धावा बोलकर फिंची नट को छुड़ा लिया और ऑटो में लेकर जाने लगे. इस दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर थाना परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा. महिला-पुरुषों व पुलिस में जमकर कुछ देर तक हाथापाई होती रही.
आक्रोशित लोग जबरन पुलिस से छुड़ाकर बेहोश युवक को अस्पताल ले जाना चाहते थे, जबकि पुलिस उन्हें रोक रही थी. इस दौरान हुई हाथापाई में दारोगा गिरीश कुमार कई बार सड़क पर भी गिर पड़े. बाद में जबरन लोग बेहोश युवक को बिहिया अस्पताल लेकर पहुंचे जिसके बाद पीछे से स्थानीय पुलिस भी पहुंची. महादलित समुदाय की कई महिलाओं ने इस दौरान स्थानीय पुलिस पर अभद्रता व छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया.
बताया जाता है कि सुबह में भी भारी संख्या में तेघरा गांव व अन्य जगहों से लोग बिहिया थाना पहुंचे थे और पकड़े गये युवकों के ऐसी घटनाओं में शामिल नहीं होने की बात बतायी थी. घटना को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार खासा गर्म रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें