मधुबनी : खादी भंडार परिसर स्थित शिक्षा विभाग की साक्षरता कार्यालय में आग लग गयी. जिससे विभाग में रखी शिक्षा विभाग व शिक्षकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण संचिका पूरी तरह से जल कर राख हो गयी है. वहीं कार्यालय में रखे कई अन्य उपकरण व सामान भी जल कर राख हो गया है. आग लगने […]
मधुबनी : खादी भंडार परिसर स्थित शिक्षा विभाग की साक्षरता कार्यालय में आग लग गयी. जिससे विभाग में रखी शिक्षा विभाग व शिक्षकों से संबंधित कई महत्वपूर्ण संचिका पूरी तरह से जल कर राख हो गयी है. वहीं कार्यालय में रखे कई अन्य उपकरण व सामान भी जल कर राख हो गया है. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगो ने अग्निशमन विभाग को दिया.
जिसके बाद विभाग की दमकल से आग को बुझाया जा सका. इधर, इस अगलगी को लेकर बाजार में तरह तरह की बातें हो रही है. इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा नगर थाना में एक आवेदन दिया गया है. जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना रात में ही हुई. पर इसकी जानकारी सुबह में लोगों को हुई. कमरे से धुआं व आग की लपट देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दिया. साथ ही शिक्षा विभाग को भी दिया गया.
साक्षरता कार्यालय में
सूचना मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम कुमार व एसडीओ मौके पर पहुंचे. इसके बाद खिड़की को तोड़ा गया और दमकल से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में कार्यालय में रखी सारी संचिकाएं जल कर राख हो गयी है. यहां बताते चलें कि बीते करीब एक साल से इस विभाग के अधिकारी व एक कर्मी पर लाखों रुपये के गड़बड़ी किये जाने की बात उठती रही है. जिसमें अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई भी हो चुकी है. घटना को लेकर बाजार में चर्चाओं का माहौल बना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अब कार्यालय पुलिस की देखरेख में सोमवार को खोला जायेगा. तभी सही बात की जानकारी होगी.
अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू
कार्यालय के कई उपकरण
भी जलकर राख
साक्षरता कार्यालय में आग बुझाते दमकल