चेक पोस्ट पर हरियाणा के ईंट भट्ठे के कारोबारी को सादे वेश में उत्पाद विभाग की टीम ने रोका
Advertisement
कारोबारी ने लगाया 5.60 लाख लूटने का आरोप
चेक पोस्ट पर हरियाणा के ईंट भट्ठे के कारोबारी को सादे वेश में उत्पाद विभाग की टीम ने रोका कुचायकोट : हरियाणा के ईंट भट्ठा कारोबारी ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर 5.60 लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया हैं. कुचायकोट पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है. उधर, एसपी राशिद […]
कुचायकोट : हरियाणा के ईंट भट्ठा कारोबारी ने उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर 5.60 लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया हैं. कुचायकोट पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुटी है. उधर, एसपी राशिद जमां ने पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है तो उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रिय रंजन ने भी इस मामले में उत्पाद निरीक्षक रंजन प्रसाद को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. उत्पाद विभाग पर लगे आरोप को लेकर प्रशासन गंभीर है. इस मामले की कई स्तर पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. एक्सपर्ट बुलाकर वीडियो फुटेज को निकालने में पुलिस जुटी हुई है.
क्या है कारोबारी का आरोप : हरियाणा के रोहतक के रहनेवाले ईंट भट्ठा कारोबारी नरेंद्र अपनी सीटी होंडा कार से दरभंगा में मजदूरों को एडवांस पैसा देने के लिए शुक्रवार को गये थे, लेकिन मुजफ्फरपुर पहुंचे तो मजदूरों को भेजने वाले एजेंट ने दरभंगा आने से मना कर दिया. बाद में एजेंट का मोबाइल बंद हो गया. इसके कारण कारोबारी हरियाणा लौट रहा था. रात के 12:30 बजे वह जैसे ही भठवा मोड़ के समीप पहुंचा कि सादे वेश में उत्पाद विभाग की टीम ने उसकी कार को रोकने का प्रयास किया. कारोबारी उन्हें अपराधी समझकर भागने लगा. उत्पाद विभाग की टीम को लगा कि वह शराब की खेप लेकर भाग रहा है. टीम ने बैरियर पर फोन कर सभी रास्तों को अवरुद्ध करा पीछा करना शुरू कर दिया.
बैरियर पर ट्रकों का जाम देखकर चालक और कारोबारी कार छोड़कर भाग निकले. बाद में दौड़ाकर बलथरी चेक पोस्ट के पास से चालक संजय प्रसाद तथा कारोबारी नरेंद्र को पकड़ लिया गया. इस दौरान तीन मोबाइल, चालक का पर्स तथा 5.60 लाख रुपये से भरा बैग जांच टीम में शामिल जवान ने ले लिया. पूछताछ के बाद बैरियर को पार करा कर छोड़ दिया गया. सुबह कारोबारी ने कुचायकोट थाने में पहुंच कर 5.60 लाख रुपये लूटने की तहरीर दी. इस पर पुलिस जांच कर रही हैं.
उत्पाद विभाग के अधिकारी भी जांच में जुटे
उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना था कि 5.60 लाख रुपये कैश लेकर दरभंगा क्यों गया? कैश लेने का कोई साक्ष्य अब तक नहीं मिला है. मौके से गिरा हुआ पर्स और मोबाइल बरामद हुआ हैं. कारोबारी का बयान भी बाद में बदलने लगा है. कैश उसके पास कितना था, यह नहीं बता पा रहा.
साक्ष्य मिलने पर दोषी पर होगी कार्रवाई : उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने बताया कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है. पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है. शराब माफिया उत्पाद विभाग के मनोबल को तोड़ने के लिए भी इस तरह की हरकत कर सकते हैं. जांच में अगर कोई भी जवान या अधिकारी दोषी पाये गये तो प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी
मिले पर्स और मोबाइल
आरोप लगते ही कुचायकोट के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ बैरियर पर पहुंचे. वहां उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार के साथ इस मामले की जांच शुरू की. इस बीच पुलिस इंस्पेक्टर ग्रामीण राम सेवक यादव पहुंचे. उत्पाद विभाग की टीम के साथ पूछताछ की गयी. इस दौरान दो मोबाइल पास के नाला से बरामद किया गया. चालक का पर्स भी बरामद हुआ. कैश से भरा बैग कौन लिया, कारोबारी बता नहीं पा रहा था. सिर्फ वह वर्दी वाला जवान को बैग लेने की बात कह रहा था.
पहले भी रिश्वत लेने का हो चुका है भंडाफोड़
बलथरी चेक पोस्ट और भ्रष्टाचार का संबंध काफी पुराना है. यहां पिछले ही महीने 21 जून को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक पुलिस पोस्ट पर पहुंचता है और जमादार सहेंद्र रजक को पहले डांटता है, उसके बाद जवान को पोस्ट के भीतर ले जाकर पॉकेट से रिश्वत का पैसा निकलवाता है. उसके बाद वीडियो वायरल न करे, इसके लिए जवान से उठक-बैठक कराता है. यह मामला जब सामने आया तो डीआईजी विजय कुमार वर्मा के आदेश पर जमादार को निलंबित कर दिया गया. साथ ही होमगार्ड जवान पर भी कार्रवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement