19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 घरों में पहुंचा नल का जल

150 घरों में पानी देने के लिए लग रहा पाइप प्यूरिफायर लगाने की भी है योजना हिसुआ : नगर पंचायत के हिसुआ डीह वार्ड 17 में मुख्यमंत्री जल-नल योजना चालू हो गयी. लगभग 250 घरों में पानी पहुंचने लगा है. 150 घरों में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लगाने का काम चल रहा है. नपं […]

150 घरों में पानी देने के लिए लग रहा पाइप

प्यूरिफायर लगाने की भी है योजना
हिसुआ : नगर पंचायत के हिसुआ डीह वार्ड 17 में मुख्यमंत्री जल-नल योजना चालू हो गयी. लगभग 250 घरों में पानी पहुंचने लगा है. 150 घरों में पानी पहुंचाने के लिए पाइप लगाने का काम चल रहा है. नपं के कई वार्डों में योजना पर काम शुरू हुआ था लेकिन केवल बोरिंग होकर ही रह गयी. वार्डवासियों को इस गर्मी में इसका लाभ नहीं मिल पायेगा. वार्ड पांच व तीन में केवल बोरिंग होकर ही योजना खटाई में चली गयी. वार्ड 17 में योजना शुरू होने से लोगों की पानी की परेशानियां कम हुई हैं. गृहिणी अनार देवी, रीता देवी, खुशबू कुमारी, इंदु देवी, प्रतिमा देवी, वार्ड निवासी संदीप कुमार, डॉ अरुण कुमार, पप्पू यादव, मो शमीम, मो ताहिर आदि ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि घरों तक पानी नल से पहुंचने लगा है. सुबह 5.03 से 9.30 बजे, दोपहर को 1.03 से 3.30 तक और शाम को 5.30 से 7.30 बजे तक सेवा मिलेगी़ केयरटेकर संदीप कुमार ने बताया कि पानी समय पर दियाय जायेगा.
49 लाख 80 हजार रुपये से हुआ काम
हर घर नल का जल योजना के तहत 49 लाख 80 हजार रुपये की लागत से काम हुआ है. अभी प्यूरिफायर नहीं लगाया गया है. यहां के पानी में सल्फर की थोड़ी मात्रा की बातें थीं, इसको लेकर यहां प्यूरिफायर लगाने का एस्टिमेट बनाया गया था. वार्ड पार्षद माधवी देवी ने बताया कि जल्द ही प्यूरिफायर लग जायेगा. अभी लोगों की जरूरत को देखते हुए योजना काे चालू कर दिया गया है.
नगर पंचायत के वार्ड 17 में सबसे पहले योजना चालू हुई है. निरीक्षण भी कर किया है. पाइप आदि को जमीन में और नीचे गाड़ कर ले जाने का निर्देश दिया गया है.
उपेंद्र प्रसाद सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी, नपं, हिसुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें