Advertisement
पुरातत्व विभाग के अस्थायी कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन
मालदा : केन्द्र सरकार के अधीन पुरातत्व विभाग के 60 अस्थायी कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. इन कर्मचारियों ने अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर शनिवार को मालदा के महदीपुर ग्राम पंचायत के गौड़ इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि यूपीए सरकार के समय उन्हें काम दिया जा […]
मालदा : केन्द्र सरकार के अधीन पुरातत्व विभाग के 60 अस्थायी कर्मचारियों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है. इन कर्मचारियों ने अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर शनिवार को मालदा के महदीपुर ग्राम पंचायत के गौड़ इलाके में विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का आरोप है कि यूपीए सरकार के समय उन्हें काम दिया जा रहा था, लेकिन भाजपा सरकार के समय मालदा के ऐतिहासिक स्थलों पर कोई काम नहीं हो रहा है.
इसलिए उन्हें कोई काम नहीं मिल पा रहा है. काम नहीं मिलने के चलते पिछले कुछ महीनों से कई कर्मचारियों को एक पैसा नहीं मिला है. इसकी वजह से अस्थायी कर्मचारियों का घर-परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. प्रदर्शनकारी श्रमिक सुबल घोष, विप्लव मंडल, तापस हालदार आदि ने बताया कि उनमें से कोई 30 साल से तो कोई 20 साल से गौड़ के विभिन्न दर्शनीय स्थलों में काम कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनसे काम लेना बंद कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement