नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद विधानसभा में भी पानी भर गया जिसकी चर्चा पूरे देश में होने लगी. ”जी हां” विधानभवन के सब स्टेशन में पानी भरने के कारण बिजली आपूर्ति भी ठप रही, लेकिन सरकार के लिए इससे भी ज्यादा शर्मिंदगी वाली बात थी जाम हो चुकीं नालियों में बीयर की बोतलों और प्लास्टिक बैग का नजर आना. इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाया और कहा कि इससे सरकार के काम करने का तरीका पता चल रहा है.
भारी बारिश से प्रभावित हुआ महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र, पावर स्टेशन से सप्लाई बंद
यहां चर्चा कर दें कि शुक्रवार को तेज बारिश के बाद विधानसभा का अधिवेशन सोमवार तक के लिए रद्द कर दिया गया और स्पीकर विधानसभा के अंदर सफाई करवाने में लग गये. इस दौरान नालियों में फंसी हुई शराब की बोतलें और प्लास्टिक बैग भी निकाले गये. यदि आपको याद हो तो हाल ही में महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन लागू किया गया है.
महाराष्ट्र में बच्चा चोरी के शक़ में पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या
उल्लेखनीय है कि पिछले 57 वर्षों में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब पूरा विधानभवन अंधेरे में नजर आया. बिजली आपूर्ति सेवा घंटों ठप रही. इससे पहले 1961 में पहली बार नागपुर में मॉनसून सत्र के दौरान बिजली गुल होने से सदन की कार्यवाही बाधित हो चुकी है.
शुक्रवार को सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से सवाल दागे.