पटना : सुनने में यह अजीब और अटपटा लगेगा, लेकिन यह सच है. पत्नी के पैर नहीं दबाने पर पति ने पहली शादी के 25 साल बाद दूसरी शादी रचा ली. पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह बच्चों की पढ़ाई और घर के दूसरे कार्यों में ही व्यस्त रहती थी. उसे सिर्फ मेरे पैसों से ही मतलब था. वहीं, पत्नी का कहना है कि शादी के 25 साल तक वैवाहिक जीवन सुखमय बीता. लेकिन, बीते कुछ माह से ही पति का दूसरी महिला से संबंध स्थापित हुआ. उन्होंने पैसा देना भी बंद कर दिया. बैंक खाते की जांच कराने पर पता चला कि उक्त महिला के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, असम में सूबेदार के पद पर तैनात रोहतास जिला निवासी अर्द्धसैनिक बल का जवान बिहार राज्य महिला आयोग के बुलावे पर शुक्रवार को अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित हुआ. महिला आयोग के सामने उसने अपने बचाव में कहा कि वह जब भी छुट्टियों में घर आता था, तो पत्नी पैर नहीं दबाती थी. वह हमेशा बच्चों की पढ़ाई में ही व्यस्त रहती थी. उसे सिर्फ मेरे पैसों से मतलब था. इस कारण से ही वह दूसरी शादी करने के लिए मजबूर हुआ. साथ ही उसने दोनों पत्नियों को साथ रखने के लिए तैयार भी हो गया. इस पर महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी देवी ने कानूनी पेच बताते हुए कहा कि पहली पत्नी के रहते दूसरी से शादी करना गैरकानूनी है. इस संबंध में महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि कानूनी कार्रवाई के लिए असम रायफल को पत्र लिखा जायेगा.
दूसरी ओर, आरोपित जवान की पहली पत्नी का कहना है कि शादी के 25 साल तक उसका वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक बीता. इस साल की शुरुआत में पहली बार जब मेरे पति छुट्टी में पति घर आये, तो हमारे पड़ोस की ही एक महिला से उनकी घनिष्ठता बढ़ी. वह अक्सर किसी न किसी बहाने उससे बात करने लगे. फिर यह सिलसिला बढ़ता गया और वह रात-रात भर बात करने लगे. इसके बाद वह जब ड्यूटी करने गये, तो घर चलाने के लिए खर्च देना भी बंद कर दिया. इसी बीच बैंक पासबुक अपडेट कराये जाने पर पता चला कि उक्त महिला के खाते में ही पैसे ट्रांसफर किये जा रहे हैं. इस के बाद वह जब अप्रैल में दोबारा घर पहुंचे, तो उक्त महिला के साथ रंगरेलिया मनाते हुए रंगेहाथ पकड़े गये. इसके बाद रोहतास महिला थाने तक पहुंचा.