10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ का एटीएम बदल कर निकाल लिये 24 हजार रुपये

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र से दो मीटर की दूरी पर मौजूद एचडीएफसी एटीएम में पैसे निकालने आए शंभूगंज निवासी एक अधेड़ व्यक्ति का किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर उसमें से 24 हजार रुपये उड़ा लिए. घटना गुरुवार दोपहर की है, पर शुक्रवार को खाते से पैसे निकलने की जानकारी मिलने के बाद […]

भागलपुर : मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र से दो मीटर की दूरी पर मौजूद एचडीएफसी एटीएम में पैसे निकालने आए शंभूगंज निवासी एक अधेड़ व्यक्ति का किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड बदलकर उसमें से 24 हजार रुपये उड़ा लिए. घटना गुरुवार दोपहर की है, पर शुक्रवार को खाते से पैसे निकलने की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने मोजाहिदपुर थाना पहुंच प्राथमिकी दर्ज करायी.

मोजाहिदपुर थाना पहुंचे शंभूगंज प्रखंड के जानकीपुर गांव निवासी निरंजन कुमार ने बताया कि वह गुरुवार को भागलपुर में किसी निजी काम से आए थे. मोजाहिदपुर थाना के ही समीप एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर अपने यूको बैंक के एटीएम कार्ड से एक हजार रुपये निकालने लगे. रुपये निकालने के लिए उन्होंने एटीएम के ही पास खड़े एक अज्ञात युवक को कार्ड से एटीएम निकालने को कहा. जिसपर युवक ने उनकी मदद की. पर इस दौरान कब युवक ने उनकी जेब से निकाला गया एक हजार रुपये और एटीएम कार्ड निकाल लिया उन्हें पता नहीं चला.
गुरुवार देर शाम वापस अपने घर लौटने के बाद जब उन्होंने अपना जेब खंगाला तो उसमें से एक हजार रुपये गायब थे. वहीं उनके यूको बैंक के एटीएम कार्ड की जगह स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड मिला. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार दोपहर मोजाहिदपुर थाना पहुंच केस दर्ज करवाया. मोजहिदपुर इंस्पेक्टर अमर बिश्वास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. एटीएम में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की जांच कराकर अज्ञात युवक की पहचान करायी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें